धारखोरा के झरने पर पत्थरबाजी करने वालो की तलाश
विनय बोरेकार की पत्थर लगकर हुई थी मौत
अमरावती /दि.21- विगत 15 अगस्त को अचलपुर तहसील के नर्सरी निवासी विनय महेंद्र बोरेकार (24) नामक युवक अपने कुछ दोस्तों के साथ धारखोरा के झरने पर घुमने-फिरने के लिए गया था. जहां पर कुछ हुडदंगी लोगों ने झरने के उपर पहाडी पर चढकर नीचे पत्थर फेंकने शुरु किए थे. जिसमें से एक बडा पत्थर विनय बोरेकार के सिर पर लगा था. जिसके वजह से विनय जगह पर ही बेहोश हो गया था और 16 अगस्त की रात उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. परंतु झरने के उपर से पत्थर फेंकने वाले लोगों की अब तक पहचान नहीं हो पायी है. ऐसे में विनय बोरेकार के परिजनों ने 15 अगस्त को धारखोरा वाटरफॉल परिसर में पर्यटन हेतु मौजूद सभी लोगों से इस बारे में कोई भी जानकारी रहने पर उपलब्ध कराने का आवाहन किया है.
उल्लेखनीय है कि, उक्त पत्थरबाजी का शिकार हुआ विनय बोरेकार यह विधायक रवि राणा के स्वीय सहायक अनुराग बोरेकार का छोटा भाई था. ऐसे में अनुरोग बोरेकार ने आवाहन किया है कि, घटनावाले वक्त के समय मौके पर मौजूद लोगों में से यदि किसी के भी पास कोई फोटो या वीडिया है अथवा अगर किसी को झरने के उपर से नीचे की तरफ पत्थर मार रहे लोगों के नाम व पते के बारे में कोई भी जानकारी है, तो वे अनुरोग बोरेकार (9657818661), प्रसन्न काठोले (7020656954), आशीष इंगले (8698954397) व अक्षय पखान (9922041898) से संपर्क करते हुए आवश्यक सहयोग करें. ताकि आरोपियों को खोजने में सहायता हो सके और भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो.