दो गुमशुदा लोगों की तलाश
नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र से लापता है अमोल तायडे व दिलीप मिटापुरे
अमरावती/दि.10 – शहर पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत नांदगांव पेठ पुलिस थाना क्षेत्र में रहने वाले दो लोग विगत कुछ दिनों से लापता है. जिनकी गुमशुदगी को लेकर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है तथा पुलिस द्वारा उनकी तलाश की जा रही है. साथ ही पुलिस ने इस संदर्भ में आम नागरिकों से भी इन दोनों लापता लोगों की तलाश करने में सहयोग का आवाहन किया है.
इस संदर्भ में दी गई जानकारी के मुताबिक नांदगांव पेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत रोहणखेड में रहने वाला अमोल बंडू तायडे नामक 25 वर्षीय युवक विगत 30 दिसंबर की सुबह 10 बजे अमरावती जाने की बात कहकर अपने घर से निकला, जो अब तक वापिस नहीं लौटा. 5 फीट 9 इंच की उंचाई वाले अमोल तायडे ने घर से निकलते समय लाल रंग की शर्ट, काले रंग का फार्मल पैंट, काले रंग का जूता व काले रंग का बनियान पहनी हुई थी.
इसी तरह नांदगांव पेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत राम नगर में रहने वाले दिलीप श्रीधरराव मिटापुरे (58) नामक व्यक्ति विगत 20 नवंबर से लापता है. जिनका अब तक कही कोई पता नहीं चल पाया है. 5 फीट 7 इंच की उंचाई वाले दिलीप मिटापुरे के बाल सफेद है और घर से निकलते समय उन्होंने ग्रे रंग की टी-शर्ट व नीले रंग का लोवर पहन रखा था. उनकी बायी आंख थोडी छोटी है और नाक थोडी बडी है.
उपरोक्त वर्णन वाले दोनों व्यक्ति कही पर भी पाये जाने पर उनकी जानकारी तुरंत नांदगांव पेठ पुलिस को देने का आवाहन नागरिकों से नांदगांव पेठ पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक द्वारा किया गया है.