अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

दो गुमशुदा लोगों की तलाश

राजापेठ पुलिस ने नागरिकों से मांगा सहयोग

अमरावती/दि.16 – स्थानीय राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत दो अलग-अलग स्थानों से दो लोग विगत कुछ समय से लापता है. जिनकी तलाश करने हेतु राजापेठ पुलिस ने सभी नागरिकों से सहयोग मांगा है. इन दोनों गुमशुदाओं में रवि नगर परिसर में रहने वाली 26 वर्षीय रुपाली गंगाधर यादव तथा दशहरा मैदान परिसर निवासी 22 वर्षीय धीरज राजू गायकवाड का समावेश है.
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक रुपाली जाधव विगत 14 फरवरी को सुबह 10.30 बजे से लापता है. गोरे रंग व गोल चेहरे वाली रुपाली के गाल पर तील है और उसे आखरी बार लाल टीशर्ट व काला जिन्स पैंट पहने देखा गया था. इसी तरह दशहरा मैदान परिसर में रहने वाला धीरज राजू गायकवाड विगत 13 मार्च की शाम 7 बजे से लापता है. नीली जर्सी व नीला पैंट पहनने वाला धीरज गायकवाड बारिक मुछे रखता है तथा उसके दाहिने हाथ पर धीरज नाम गुदा हुआ है.
उक्त जानकारी देते हुए राजापेठ पुलिस ने इस लापता युवती व युवक के बारे में कोई भी जानकारी रहने पर राजापेठ पुलिस को सूचित करने का आवाहन आम नागरिकों से किया है.

Back to top button