* नागपुरी गेट पुलिस ने की कार्रवाई
अमरावती/दि.8– स्थानीय मुजफ्फरपुरा में रहने वाले सलमान शाह सुलतान शाह (30) नामक युवक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें उसके पास पिस्तौल जैसी वस्तु दिखाई दे रही थी. इसकी सूचना मिलते ही नागपुरी गेट पुलिस ने तुरंत हरकत में आकर सलमान शाह की तलाशी ली. तो उसके पास से असली पिस्तौल नहीं, बल्कि पिस्तौल जैसा दिखने वाला सिगरेट लाईटर बरामद हुआ. साथ ही सलमान शाह के पास फोल्डिंग वाला चायना चाकू भी बरामद हुआ. ऐसे में चाकू रखने को लेकर नागपुरी गेट पुलिस ने सलमान शाह के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा के तहत अपराध दर्ज किया.
बता दें कि, सोशल मीडिया साईट इंस्टाग्राम पर सलमान सलाउद्दीन नामक अकाउंट पर एक युवक के पास सिगरेट जैसी वस्तु दिखाई दे रही थी. इस पर ध्यान जाते ही सायबर सेल पुलिस ने तुरंत ही नागपुरी गेट थाने को सूचित करते हुए संदेह जताया कि, संभवत: उक्त युवक नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी हो सकता है. ऐसे में एपीआई वैशाली चव्हाण ने अपनी टीम के साथ सलमान सलाउद्दीन नामक इंस्टाग्राम अकाउंट धारक की खोजबीन करनी शुरु की, तो मुजफ्फरपुरा में रहने वाली सलमान शाह सुलतान शाह की जानकारी पता चली. जिसके बाद पुलिस ने सलमान शाह के घर पहुंचकर उसे उसके घर से बाहर बुलवाया और उसकी तलाशी लेने के साथ ही उससे वीडियो में दिखाई दे रही पिस्तौल के बारे में पूछा, तो सलमान शाह ने पिस्तौल की तरह दिखाई देने वाला सिगरेट लाईटर पुलिस के सामने रख दिया. वहीं तलाशी के दौरान पुलिस को सलमान शाह के पास से फोल्डिंग वाला चायना चाकू बरामद हुआ था. जिसके आधार पर पुलिस ने सलमान शाह के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया.