काम करने वाले 21 बच्चों की खोज कर पालकों को सौंपा
पुलिस आयुक्त के नियंत्रण में चलाया मुस्कॉन ऑपरेशन
अमरावती/ दि.5– जो बच्चे विभिन्न स्थानों पर भीख मांगते है या दूसरी जगह बाल कामगार के रुप में काम करते है, ऐसे बच्चों के लिए पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह के नेतृत्व में मुस्कॉन ऑपरेशन-11 अभियान चलाकर बालकल्याण समिति से समन्वय साधते हुए 21 बच्चों को उनके पालकों के हवाले किया गया.
पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह के मार्गदर्शन व नियंत्रण में 1 जून से 30 जून तक पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में मुस्कॉन ऑपरेशन-11 अभियान चलाया गया. जिसमें जो बच्चे आश्रम गृह, अशासकीय संस्था, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, रास्ते पर भीख मांगने वाले, वस्तु बेचने वाले बच्चे, कचरा जमा करने वाले बच्चे, धार्मिक स्थल, अस्पताल, होटल, दुकान आदि जगह काम करने वाले बच्चों को लापता बच्चे समझकर खोज की गई. इसी तरह पुलिस थाने में दर्ज अपराध में शामिल बच्चों को खोजकर बालकों को ध्यान रखने व सुरक्षा के लिए बालकल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया. अभियान के दौरान रिकॉर्ड पर रहने वाला एक बालक, 9 बालिकाएं व रिकॉर्ड के अलावा 6 लडके, 5 लडकियां ऐसे कुल 21 बच्चों को खोजा गया. बालकल्याण समिति से समन्वय साधकर उन पीडित बच्चों को उनके पालकों के हवाले किया गया.