अमरावतीफोटोमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
दो बूंद पानी और ठंडी छांव की तलाश
अमरावती/दि.4 – इस समय पारा बडी तेजी के साथ उछाल भर रहा है और तापमान लगातार उंचा उठ रहा है. ऐसे में भीषण गर्मी की वजह से इन्सानो के साथ-साथ जानवरो के भी हाल-बेहाल हो रहे है. गर्मी के मौसम दौरान इन्सान को कुलर व एसी की ठंडी हवा में रहते हुए फ्रीज और मटके का ठंडा पानी पी सकते है. लेकिन खुले आसमान के नीचे रहनेवाले पशु-पक्षियों को काफी दिक्कतो का सामना करना पडता है. यही वजह है कि, इन दिनों जहां कई पंछी अपनी प्यास बुझाने हेतु दो बूंद पानी की तलाश में पानी के छोटे-छोटे पोखरों पर भी नजर आते है. वहीं गाय, बैल व भैंस जैसे पालतु मवेशी किसी न किसी पेड के नीचे ठंडी छांव का आसरा लेते है. (फोटो – शुभम अग्रवाल)