अमरावती

सिट बेल्ट लगाना जरुरी

4462 चालकों पर जुर्माना

अमरावती/दि.15 – यातायात नियम के लिए जिला व शहर यातायात पुलिस तत्पर रहते है. फिर भी यातायात नियम तोडने वालों की संख्या लगातार बढ रही है. जिला यातायात शाखा पुलिस ने जनवरी माह में करीब 14 हजार 589 वाहन धारकों पर 78 लाख 88 हजार 550 रुपए का ई-चालान व्दारा जुर्माना ठोका गया. जिसमें वाहन चलाते समय सिट बेल्ट का उपयोग न करने वाले सबसे अधिक 4662 वाहन चालकों पर 9 लाख 32 हजार 400 रुपयों का जुर्माना ठोका गया. सुधारित यातायात कानून में जुर्माने की रकम में काफी वृध्दि की गई है. पुलिस के अभियान में जुर्माना ठोकने की संख्या लगातार बढते जा रही है. वाहन लापरवाही पूर्वक चलाने के कारण व सिट बेल्ट न लगाने, मोटरसाइकिल पर ट्रीपल सिट चलने,यातायात का खुलेआम उल्लंघन करने के कारण बडी सडक दुर्घटना हो रही है. जिसके कारण कई लोगों को जान भी गवाना पड रहा है. भीड वाली जगहों पर बीच रास्ते वाहन खडे करने पर यातायात भी बाधित होता है. जिला यातायात शाखा ने 1 से 31 जनवरी के बीच 14 हजार 589 वाहन चालकों और 78 लाख 88 हजार 550 रुपए ई-चालान थमाया. इसमें से केवल 5 हजार 560 मामलों में 12 लाख 83 हजार 600 जुर्माना भरा गया और करीब 9 हजार 20 ई-चालान के 66 लाख 4 हजार 950 रुपए नहीं भरे. केवल एक महिने में अनपेड चालान 83 प्रतिशत है.

जनवरी में मामले व जुर्माना

प्रकार                 मामले          जुर्माना
हेल्मेट                    19             14,500
सिट बेल्ट             4662          93,2400
तेज गति             1148          23,21000
सिग्नल तोडना     3541         20,24500
ज्यादा सवारी        1890         40,6200
ट्रीपल सिट             483         48,3000

Related Articles

Back to top button