मनोज सोनी हत्याकांड में दूसरा आरोपी गिरफ्तार
पठान चौक से पकडा गया शेख शहबाज उर्फ मुरारी

* अपराध शाखा की टीम ने लिया हिरासत में
अमरावती/दि.4 – विगत शनिवार को देर रात खोलापुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत तारखेडा परिसर में घटित मनोज सोनी हत्याकांड के मामले में वांछित रहने वाले दूसरे आरोपी शेख शहबाज उर्फ मुरारी वल्द शेख कलीम (20, पठान चौक) को अपराध शाखा पुलिस ने पठान चौक परिसर से अपनी हिरासत में लिया. जिससे उक्त हत्याकांड को लेकर बेहद कडाई के साथ पूछताछ की जा रही है.
बता दें कि, तारखेडा परिसर में रहने वाले मनोज सोनी की शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात चाकू घोंपकर निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी गई थी. इस घटना के उजागर होते ही खोलापुरी गेट पुलिस ने तुरंत हरकत में आकर फैजान खान मुस्कीन खान (21, पठान चौक) नामक आरोपी को हिरासत में लिया था. जिसे अदालत के आदेश पर पूछताछ हेतु तीन दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड में रखा गया है. वहीं अब फैजान खान के साथ इस हत्याकांड में शामिल रहने वाले शेख शहबाज को अपराध शाखा पुलिस ने पठान चौक परिसर से धर दबोचा और खोलापुरी गेट पुलिस के हवाले किया. जिसके चलते मनोज सोनी हत्याकांड में शामिल दोनों आरोपी इस समय पुलिस की कस्टडी में है. जिनसे हत्याकांड की वजह को लेकर पूछताछ की जा रही है.
* पीसीआर में बिगडी फैजान की तबीयत, इर्विन में कराया भर्ती
वहीं दूसरी ओर मनोज सोनी हत्याकांड में इससे पहले पुलिस के हत्थे चढे फैजान खान मुस्कीन खान की पुलिस कस्टडी रिमांड के दौरान तबीयत बिगड जाने के चलते उसे बीती रात इर्विन अस्पताल में ले जाकर उसकी स्वास्थ्य जांच कराई गई थी और उसे दुबारा पुलिस थाने लाया गया था. लेकिन आज सुबह एक बार फिर फैजान खान की तबीयत बिगड जाने के चलते उसे दोबारा इर्विन अस्पताल में भर्ती कराया गया.