वकीलों के बेमियादी हडताल का दूसरा दिन
कल महाराष्ट्र बार काउंसिल के सदस्य आशिष देशमुख देंगे भेट
* देश व महाराष्ट्र स्तर पर आंदोलन की रुपरेखा बनेगी
* वकीलों की हडताल से न्यायालयीन कामकाज प्रभावित
अमरावती/दि.27– 21 मई को एड. अंकुश तागडे के साथ गाडगे नगर पुलिस ने किये अमानवीय बर्ताव के निषेध में जिला वकील संघ द्बारा बेमियादी कामबंद आंदोलन शुरु है. आज इस हडताल का दूसरा दिन था. वकीलों के कामबंद आंदोलन के कारण लोगों को विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड रहा है. जिस पर वकीलों की हडताल से पक्षकारों को हो रही असुविधा पर हमे खेद है, लेकिन यह हमारे अस्तित्व की लढाई है. जिसे अंतिम मुकाम पर पहुंचाने तक लढाई जारी रखने का प्रतिपादन जिला वकील संघ के अध्यक्ष एड. शोएब खान ने किया. आज हडताल के दूसरे दिन भी अदालत में बडी संख्या मेें वकील हाजीर थे, लेकिन इनमें से किसी ने भी कोर्ट के कार्रवाई में हिस्सा नहीं लिया. जिससे जिला बार एसोसिएशन समेत कोर्ट परिसर में सन्नाटा छाया रहा.
जिला वकील संघ के अध्यक्ष एड. शोएब खान ने बताया कि, वकीलों के अस्तित्व की लढाई शुरु है. जिसे देश व महाराष्ट्र स्तर पर ले जाने के लिए लाईन ऑफ एक्शन तय करने के लिए कल शनिवार को महाराष्ट्र एण्ड गोवा बार काउंसिल के सदस्य तथा पूर्व अध्यक्ष आशिष देशमुख की उपस्थिति में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई है. इस बैठक में आंदोलन की आगे की दिशा तय होगी. गौरतलब है कि, 21 मई को एड. अंकुश तागडे के खिलाफ गाडगे नगर पुलिस ने झूठा मामला दर्ज कर उनसे मारपीट की. अंकुश को किसी हिस्ट्रीशिटर आरोपी जैसे हथकडी लगाकर कोर्ट में लाया गया. इस घटना की जिला वकील संघ ने कडे शब्दों में निंदा कर इस मामले में दोषियों पर कडे कार्रवाई की मांग उठाई है. जिसके लिए जिला वकील संघ द्बारा गुरुवार से बेमियादी कामबंद हडताल शुरु की गई है. आज हडताल का दूसरा दिन था. जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती तब तक जिला वकील संघ का कामबंद आंदोलन जारी रहेगा. ऐसी जानकारी भी जिला वकील संघ के सदस्यों ने दी. आंदोलन में जिला वकील संघ के सचिव एड. मुकेश देशमुख समेत एड. सुमित शर्मा, एड. चेतन बुंदेले, एड. छोटू सोनोने, एड. महेंद्र तायडे, एड. अथहर शमीम, एड. शब्बीर हुसेन, एड. शैलेश तिवारी, एड. शहजाद नैय्यर, एड. जाखड, एड. हरिश निंबलकर, एड. सिद्धार्थ गायकवाड, एड. परवेज खान, एड. शहेजेब खान, एड. शहीद खान, एड. भारत खडसे, एड. प्रवीण गायकवाड, एड. शिवशंकर आमझरे, एड. रवि गायकवाड, एड. सुधीर तायडे, एड. राफे, एड. विलास गावंडे, एड. विकास गवई, एड. भारती येवले, एड. अलवीना व अन्य वकील बडी संख्या में शामिल थे.