अमरावती

वझ्झर बालगृह के 14 बच्चों को लगवाया दूसरा डोज

बच्चों के स्वास्थ्य पर विपरीत परिणाम नहीं

परतवाडा/ दि.13– शहर से 10 किमी की दूरी पर स्थित स्व. अंबादासपंत वैद्य मतिमंद तथा मूकबधिर, विकलांग बालगृह के 14 बालकों को कोरोना टीके का दूसरा डोज दिया गया. बालगृह में 123 विकलांग है जिनमें से 14 बालक पिछले 20 साल से मिर्गी की बिमारी से त्रस्त है. 9 माह पहले जिला सामान्य अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. श्यामसुंदर निकम ने इन बालको को कोरोना का पहल टीका लगवाया था. तब ऐसा लग रहा था कि इन बालकों पर वैक्सीन का विपरित परिणाम होगा किंतु सभी बालकों का स्वास्थ्य ठीक है इन पर किसी प्रकार का विपरित परिणाम नहीं हुआ.
9 महिने के पश्चात अचलपुर के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेंद्र ढोले और अनिल पीहुलकर के माध्यम से इन बच्चों को दूसरा डोज भी दिया गया. सभी बालकों की हालत बेहतर है. उनके स्वास्थ्य पर विपरित परिणाम नहीं हुआ. इस समय स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेंद्र ढोले, डॉ. सोनीया तिवारी, नेहा गाढे, राजेंद्र बेलसरे, योगिता भोरे, प्रमिला नगाटे, वर्षा काले, नंदकिशोर आकोलकर, अनिल पिहुलकर उपस्थित थे.

Back to top button