अमरावती/दि.17- जिले में कोरोना रोधी टीका लगवाने के प्रति नागरिकों में रुचि दिखाई नहीं दे रही है. जिसके चलते कुल लाभार्थियों में से करीबन 20 लाख 68 हजार लोगों ने टीका लगवाया है. इनमें से करीबन 6 लाख लोगों ने कोरोना का दूसरा डोज नहीं लिया है. जबकि इसे लेकर नागरिकों के साथ ही प्रशासन भी उदासीन नजर आ रहा है.
जिले में 14 जून तक 18 वर्ष से अधिक उम्र के 22 लाख 61 हजार 496 में से 19 लाख 34 हजार ने पहला डोज लिया है. दूसरा डोज 14 लाख 10 हजार 534 ने लगवाया है. अभी तक 5 लाख 32 हजार 851 लोगों ने दूसरा टीका नहीं लिया है. इसके अलावा 12 से 14 वर्ष आयु के कुल लाभार्थियों में से 50938 ने पहला और दूसरा डोज 22005 ने, 15 से 18 वर्ष आयु वालों में से पहला टीका 83577 ने और दूसरा टीका 56614 ने लगवाया है.
मेलघाट की धारणी तहसील में पहला टीका 73.66 ने व दूसरा टीका 38.45 प्रतिशत लोगों ने लगवाया है. वहीं चिखलदरा तहसील में पहला टीका 67.80 को व दूसरा टीका 28.76 प्रतिशत लोगों को लगा है.
जिले में पहला व दूसरा टीकाकरण
तहसील पहला दूसरा
अचलपुर 1691128 122343
अमरावती 99475 77462
अंजनगांव 99234 75946
भातकुली 78020 59595
चांदुर बाजार 125136 92246
चिखलदरा 61616 26142
दर्यापुर 117947 85753
धामणगांव 93151 75126
धारणी 104337 54466
मोर्शी 113201 77448
नांदगांव 85932 64651
तिवसा 82383 62969
वरुड 151916 116002
मनपा 487847 367807