अमरावती

एक दिन के भीतर शहर में दूसरा हत्याकांड

फ्रेजरपुरा में यश मंडले की हत्या

  • धारदार हथियारों से सपासप वार कर उतारा गया मौत के घाट

अमरावती/दि.26 – रविवार की रात विलास नगर परिसर में पुरानी रंजीश के चलते अक्षय पांडे नामक युवक की हत्या हुई थी. अभी इस घटना के आरोपी पकडे भी नहीं गये है कि, सोमवार की रात फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र में लाईब्रेरी चौक पर यश उर्फ मटूर तिलक मंडले नामक 27 वर्षीय युवक की सरेआम धारदार हथियारों से सपासप वार करते हुए हत्या कर दी गई. 24 घंटे के भीतर एक के बाद एक दो हत्याकांड घटित होने के चलते समूचे शहर में जबर्दस्त सनसनी व्याप्त है और पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू करते हुए इस हत्याकांड में शामिल तीन आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया गया है. हिरासत में लिये गये आरोपियों के नाम बिट्टू तिवारी, साहिल चांदेकर व अनिकेत शिरसाहू बताये गये है.
मिली जानकारी के मुताबिक इन तीनों आरोपियों की यश मंडले के साथ पुरानी खुन्नस थी और उनके बीच आये दिन वाद-विवाद होते रहते थे. सोमवार की शाम करीब 7 बजे यश मंडले लाईब्रेरी चौक की दूसरी गली में था, तभी तीनों आरोपियों ने वहां पर पहुुंचकर उससे गाली-गलौच की और बात बढ जाने पर उसके पेट व सिने पर चाकू से सपासप वार किये. यश मंडले को खून से लथपथ करने के बाद तीनों आरोपी मौके से भाग निकले. वहीं यश को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही फ्रेजरपुरा पुलिस ने तुरंत मौके का पंचनामा करने के साथ-साथ क्राईम ब्रांच के सहयोग से तीनों आरोपियों को नमुना परिसर से गिरफ्तार किया.

अक्षय के हत्यारों की अब भी तलाश जारी

वहीं दूसरी ओर रविवार की रात आदर्श बार के सामने पुरानी रंजीश के चलते हुए विवाद में मसानगंज परिसर निवासी अक्षय बलराम पांडे को चार युवकोें द्वारा मौत के घाट उतार दिया गया था. जिनकी शिनाख्त अक्षय इंगले, विशाल यादव, धीरज जामनेकर व मण्या डोंगरे के तौर पर हुई है. इन चारों आरोपियों की गाडगेनगर थाना पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है. लेकिन अब तक उनका कहीं कोई अता-पता नहीं चल पाया है. हालांकि अब यह जानकारी सामने आयी कि, इस हत्याकांड में लिप्त अक्षय इंगले को कुछ समय पूर्व गाडगेनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जिसके पास से 35 से अधिक तलवारे बरामद हुई थी. वहीं इस हत्याकांड में नामजद विशाल यादव पर इससे पहले भी हत्या का एक मामला दर्ज है. यानी आरोपियों की पहले से अपराधिक पृष्ठभुमि है. वहीं मृतक अक्षय पांडे का भी अपराध जगत से वास्ता बताया जा रहा है. संभवत: इसी से जुडी किसी वजह के चलते मृतक व आरोपियों के बीच विवादपूर्ण स्थिति बनी और इस वारदात को अंजाम दिया गया.

Related Articles

Back to top button