50 हजार से अधिक व्यवसायी बकायादारों को जब्ती पूर्व दूसरा नोटिस
टैक्स वसुलने मनपा प्रशासन एक्शन मोड पर
* 3905 संपत्तिधारकों पर 121 करोड बकाया
* जम्बो सूची तैयार
अमरावती/दि.9-विगत दो साल से बकाया संपत्ति कर की वसूली करने के लिए अब मनपा प्रशासन ने एक्शन मोड पर आते हुए 50 हजार से अधिक टैक्स बकिाया रहने वाले संपत्तिधारकों की जम्बो सूची तैयारी की है. 3905 संपत्ति धारकों पर 121 करोड रुपए बकाया होने की जानकारी इस सूची से सामने आई है. संबंधित संपत्तिधारकों को महापालिका ने दूसरे चरण का अंतिम नोटिस भेजने की तैयारी की है.
महापालिका के आय का मुख्य स्त्रोत संपत्ति कर है. महापालिका ने आय बढाने के लिए प्रयास किए, किंतु 20 साल से असेसमेंट नहीं होने से अनेक संपत्तियों को अब तक टैक्स नहीं लगाया था. महापालिका क्षेत्र में एक लाख संपत्तिधारक टैक्स का भुगतान कर रहे थे. असेसमेंट के बाद मनपा क्षेत्र में 2 लाख 39 हजार संपत्ति तो 77 हजार भूखंड होने की बात स्पष्ट हुई. 2 लाख 39 हजार संपत्तिधारकों में वित्तीय संस्था, सरकारी हॉस्पिटल, निजी हॉस्पिटल, हॉटेल्स, इंडस्ट्रीज, मॉल, मंगल कार्यालय, गोडाउन व अन्य कमर्शियल संपत्तियों का समावेश है. दो साल के अब फिरसे पुरानी पद्धति से बकाया टैक्स वसुल किया जाने से मनपा ने 31 दिसंबर तक टैक्स भुगतान करने पर पिछले साल दो प्रतिशत दंड से सहुलियत दी थी. बावजूद इसके बकायादार संपत्तिधारकों की ओर से उतना प्रतिसाद नहीं मिलने से मनपा ने लक्ष्यपूर्ति के लिए 50 हजार से अधिक बकाया रहने वाले संपत्तिधारकों की सूची तैयार की है. इन संपत्तिधारकों की संख्या 3 हजार 905 होकर 121 करोड 6 लाख 72 हजार 215 रुपए टैक्स बकाया है.
* जोननिहाय वाणिज्यिक संपत्ति व बकाया
जोन संपत्ति संख्या बकाया
जोन-1 800 16.18 करोड रुपए
जोन-2 1242 55 करोड लाख 90 हजार
जोन-3 862 22 करोड 38 लाख 46 हजार
जोन-4 627 21 करोड 3 लाख 73 हजार
जोन-5 374 6 करोड 39 लाख 50 हजार
संपत्ति का प्रकार संख्या बकाया टैक्स
बैंक/वित्तीय संस्था 222 81.80 करोड
निजी व सरकारी हॉस्पिटल 88 23.19 करोड
हॉटेल्स 130 31.96 करोड
इंडस्ट्रीज 292 70.26 करोड
गोडाउन 129 17.38 करोड
मंगल कार्यालय 341 29.42 करोड
मॉल 67 5.53 करोड
अन्य 2637 63.68 करोड
….तो मनपा जब्ती की करेंगी कार्रवाई
आम नागरिकों द्वारा बकाया संपत्ति कर का भुगतान करने के लिए प्रतिसाद दिया जा रहा है. उसकी तुलना में वाणिज्यिक संपत्तिधारकों ने टैक्स भुगतान की ओर मुंह फेरने से 100 करोड से अधिक टैक्स बकाया है. पहले चरण का नोटिस दिया गया है. तथा दूसर चरण में कार्रवाई पूर्व का नोटिस दिया गया है. पुराने पद्धति से संपत्ति टैक्स का भुगतान करना है. सभी महापालिका का सहयोग करें. बकाया संपत्तिधारक टैक्स का भुगतान करें. और जब्ती व नीलामी की कार्रवाई टालें
– डॉ. सचिन कलंत्रे, आयुक्त, मनपा