अमरावती

सुदृढ मेलघाट का दूसरा चरण कार्यान्वित

पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने सर्वेक्षण व जांच को लेकर दिये निर्देश

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२ – स्वास्थ्य विभाग जिला परिषद, महिला व बालकल्याण विभाग तथा युनिसेफ की ओर से सुदृढ मेलघाट अभियान का दूसरा चरण कार्यान्वित किया गया है. ऐसे में मेलघाट में माता व बालमृत्यु रोकने हेतु धारणी व चिखलदरा तहसीलों में सर्वेक्षण, स्वास्थ्य जांच व आवश्यक इलाज की प्रक्रिया को इस अभियान के तहत अमल में लाया जायेगा. इस प्रक्रिया से एक भी व्यक्ति अथवा बच्चा वंचित न रहे, इस आशय का निर्देश राज्य की महिला व बालविकास मंत्री यशोमति ठाकुर द्वारा किया गया है.
इस अभियान के मद्देनजर सभी वैद्यकीय अधिकारियों की एक बैठक हाल ही में धारणी व चिखलदरा में संपन्न हुई. जिसमें पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने उपरोक्त निर्देश देने के साथ ही इस अभियान के लक्ष्य को पूरा करने हेतु तमाम जरूरी कदम उठाने के निर्देश भी जारी किये. इस समय जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिलीप रणमले ने बताया कि, इस अभियान हेतु वैद्यकीय अधिकारी, समुदाय वैद्यकीय अधिकारी, अंगनवाडी सेविका, आशा सेविका, आरोग्य सेवक, स्वास्थ्य सेवक व स्वास्थ्य सहायक के 77 पथक नियुक्त किये गये है तथा अभियान का संनियंत्रण चिखलदरा के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आदित्य पाटील व डॉ. जयश्री नवलाखे, स्वास्थ्य विस्तार अधिकारी मनोहर अभ्यंकर के मार्फत किया जा रहा है. इसके अलावा जिप अध्यक्ष बबलू देशमुख, स्वास्थ्य सभापति बालासाहब हिंगणीकर, जिलाधीश पवनीत कौर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविश्यांत पंडा, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रेवती साबले, जिला संक्रामक रोग अधिकारी डॉ. मनीषा सूर्यवंशी तथा डॉ. दिलीप चर्‍हाटे द्वारा सभी नागरिकों से इस अभियान में सहयोग देने का आवाहन किया गया है.

  • ऐसे चलाया जायेगा अभियान

इस अभियान हेतु गठित पथकों द्वारा सभी अंगणवाडियोें में जाकर बच्चों का वजन किया जायेगा. पश्चात बच्चों का ग्रेडेशन तय करते हुए सैम व मैम का वर्गीकरण किया जायेगा और उन्हें आवश्यक इलाज उपलब्ध कराया जायेगा. साथ ही जिन बच्चों को स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराये जाने की जरूरत होगी, उन्हें वैद्यकीय अधिकारी की सलाह से अस्पताल में भरती कराते हुए उनका इलाज कराया जायेगा. इसके अलावा जरूरत पडने पर ऐसे बच्चों को उपजिला अस्पताल व जिला सामान्य अस्पताल में भी संदर्भ सेवा उपलब्ध करायी जायेगी.

Back to top button