अमरावती

ग्यारहवीं की दूसरे चरण की मेरिट सूची प्रकाशित

3 हजार 472 विद्यार्थियों का समावेश

अमरावती/दि.7 – कक्षा ग्यारहवी की ऑनलाइन दूसरे चरण की मेरिट सूची प्रकाशित की गई. जिसमें 3 हजार 472 विद्यार्थियों का समावेश है. विद्यार्थियों को 5 से 9 दिसंबर तक अपने पंसद के कॉलेज में प्रवेश दिया जाएगा. 10 दिसंबर के पश्चात तीसरे चरण की मेरिट सूची प्रकाशित की जाएगी. ऐसी जानकारी केंद्रीय प्रवेश प्रक्रिया समिति सदस्य अरविंद मंगले ने दी है.
अमरावती महानगर के ग्यारहवी में प्रवेश के लिए 15 हजार 360 सीटें है. जिसमें कला 3,370, वाणिज्य 2,430, विज्ञान 6,540 व एमसीवीसी 3,030 सीटों का समावेश है. जिसमें पहले चरण में 4,835 विद्यार्थियों का प्रवेश मिला है. किंतु मराठा आरक्षण के प्रश्न पर ग्यारहवी में प्रवेश को स्थगिती दी गई है. अब 1 दिसंबर से प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है. 5 दिसंबर को दूसरे चरण में 3,472 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किए. जिसमें कला 611, वाणिज्य 561, विज्ञान 1820 तथा एमसीबीसी के लिए 480 विद्यार्थियों ने अपने पंसद के कॉलेज का पंजीयन करवाया है. 9 दिसंबर तक इन्हें अपनी पंसद के कॉलेज में प्रवेश दिया जाएगा. जिन विद्यार्थियों ने प्रवेश नहीं लिया उन विद्यार्थियों को फिर से तीसरे चरण में ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

Related Articles

Back to top button