अमरावती

शहर में स्वच्छ भारत मिशन व अमृत योजना का दूसरा चरण शुरू

पीएम मोदी के हाथों ऑनलाईन हुआ योजना का शुभारंभ

अमरावती/दि.2 – गत रोज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ऑनलाईन तरीके से स्वच्छ भारत मिशन (शहरी)-2.0 तथा अमृत योजना-2.0 का शुभारंभ किया गया. इस उपलक्ष्य में स्थानीय मनपा कार्यालय के कॉन्फरन्स हॉल में भी एक कार्यक्रम आयोजीत किया गया था. जिसमें निगमायुक्त प्रशांत रोडे, पर्यावरण संवर्धन अधिकारी महेश देशमुख, शहर अभियंता रविंद्र पवार, वैद्यकीय अधिकारी (स्वच्छता) डॉ. सीमा नेताम, जनसंपर्क अधिकारी भूषण पुसदकर, स्वास्थ्य अधिक्षक विजय बुरे तथा स्वच्छ भारत अभियान की अमरावती शहर समन्वयक डॉ. श्वेता बोके आदि उपस्थित थे.
इस ऑनलाईन शुभारंभ समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि, इन दोनों योजनाओं का उद्देश्य सभी शहरों को कचरा मुक्त करने के साथ ही जलसंवर्धन को महत्व देना है. उन्होंने यह भी कहा कि, वर्ष 2014 में देशवासियों ने भारत को खुले में शौच से मुक्त करवाने की प्रतिज्ञा की थी और आज 10 करोड से अधिक शौचालयों का निर्माण करते हुए देशवासियों ने अपनी यह प्रतिज्ञा पूर्ण की है. इसी तरह अब स्वच्छ भारत मिशन-अर्बन 2.0 के तहत सभी शहरों को कचरा मुक्त किया जायेगा और मिशन अमृत के अगले चरण में मलनिस्सारण व सेप्टीक टैंक व्यवस्थापन करते हुए सभी शहरों को पानी सुरक्षित शहर बनाने और नदियों में गंदा पानी न बहने देने का उद्देश्य तय किया गया है. उन्होंने कहा कि, जब निर्मल गुजरात अभियान ने एक जन आंदोलन का रूप लिया, तब इसके काफी बेहतरीन परिणाम भी दिखाई दिये और गुजरात को केवल नई पहचान ही नहीं, बल्कि राज्य में पर्यटन भी बढा. इसी जनआंदोलन का भाव स्वच्छ भारत मिशन की सफलता का आधार बनेगा.

Related Articles

Back to top button