अमरावतीमहाराष्ट्र

स्वरगुरुकुंज भजनी मंडल को द्वितीय पुरस्कार

लातूर में मानवसेवा छात्रालय की सफलता

तिवसा/दि.13-लातूर जिले के शेवाल में राज्यस्तरीय भजनस्पर्धा हुई. इसमें अखिल भारतीय श्रीगुरुदेव सेवा मंडल, श्रीक्षेत्र गुरुकुंज आश्रम अंतर्गत स्वरगुरुकुंज भजनी मंडल ने उल्लेखनीय प्रस्तुति से द्वितीय स्थान प्राप्त किया. महाराष्ट्र से 75 भजनी मंडल ने इस स्पर्धा में हिस्सा लिया था.
स्पर्धा का परीक्षण प्रख्यात गायक नागेश अडगांवकर, राहुल खरे और जगदीश चव्हाण ने किया. स्वरगुरुकुंज भजन मंडल की प्रस्तुति में अनुराग बाभुलकर ने मुख्य गायक की भूमिका निभाई. तथा सहगायक के रूप में श्रावण सोनटक्के, चेतन अंभोरे, संध्याजी, दिव्याजी और नकुल मोरे ने उत्तम साथ दिया. तथा वाद्यसंगीत में तबला-विपुल ढोले, पखवाज-प्रेम पडघाम, हार्मोनियम-सागर भालचक्र ने उत्कृष्ट योगदान दिया. संपूर्ण मंडल का नेतृत्व अमोल बांबल ने किया. मंडल की सफलता पर उनका सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा है.

Back to top button