अमरावतीमुख्य समाचार

प्राकृतिक व राजनीतिक गरमी से तपी रही दूसरी तिमाही

वर्ष 2022 की प्रमुख घटनाओं का लेखा-जोखा

* हनुमान चालिसा के पठन को लेकर गरमाया रहा माहौल
* युवा स्वाभिमान व शिवसेना अमरावती से लेकर मुंबई तक आमने-सामने
* आसमान से सूरज भी बरसा रहा था आग, दो बार जलापूर्ति हुई थी ठप
* कुछ हत्याओं सहित अनेकों संगीन अपराधिक वारदाते भी हुई घटित
* तिमाही के अंत में घटित हुआ था उमेश कोल्हे हत्याकांड, देश भर में सनसनी
अमरावती/दि.17 – वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही यानि अप्रैल से लेकर जून माह तक जहां एक ओर प्राकृतिक रुप से गरमी का मौसम तेज हो रहा था और अप्रैल व मई माह में रिकॉर्ड तोड गरमी पडी. वहीं इसी दौरान हनुमान चालिसा का पठन करने को लेकर अमरावती से मुंबई तक राजनीतिक वातावरण जमकर गरमाया रहा. जिसके तहत सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा तथा राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री व शिवसेना के पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के बीच जमकर तनातनी चलती रही. जिसकी वजह से युवा स्वाभिमान पार्टी और शिवसेना के बीच लगभग जंग जैसे हालात बने रहे और दोनों ही पक्षों द्बारा एक-दूसरे के खिलाफ उग्र प्रदर्शन भी किए गए. इन्ही 3 माह के दौरान पुरानी रंजिशों व आपसी विवादों के चलते हत्या की कुछ वारदातें घटित हुई. साथ ही हत्या के प्रयास व आपसी मारपीट में गंभीर रुप से घायल करने की कई सनसनीखेज घटनाएं भी हुई. इस दौरान कई पुराने संगीन मामलों का निपटारा होकर अदालत ने आरोपियों को कडी सजाएं भी सुनाई. साथ ही इस दौरान गांजा तस्करी, रेती तस्करी व शराब की अवैध विक्री के कई मामले भी सामने आए. जारी वर्ष की दूसरी तिमाही में दो बार मजीप्रा की मुख्य पाइप-लाइन फूटी. जिसके चलते गरमी के मौसम में लगातार दो बार अमरावती शहरवासियों का ेकरीब एक-एक सप्ताह तक बूंद-बूंद पानी के लिए तरसना पडा. इसके साथ ही इसी तिमाही के दौरान जून माह में हुए राज्यसभा व विधान परिषद के चुनाव में भाजपा ने अमरावती से वास्ता रखने वाले डॉ. अनिल बोंडे को राज्यसभा के लिए तथा श्रीकांत भारतीय को विधान परिषद के लिए अपना प्रत्याशी नियुक्त किया और इन दोनों ने चुनाव में जीत हासिल करते हुए सांसद व विधायक बनने में सफलता प्राप्त की. दूसरी तिमाही के अंत को थोडा दुखद व त्रासदीपूर्ण कहा जा सकता है. क्योंकि दूसरी तिमाही के अंतिम चरण में 21 जून को मेडिकल व्यवसायी उमेश कोल्हे की घंटा घर वाली गली में रात के वक्त गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. बाद मेें इस मामले की जांच एनआईए को सौंपी गई. साथ ही यह खुलासा भी हुआ कि, भाजपा नेत्री नुपूर शर्मा का सोशल मीडिया पर समर्थन किए जाने के चलते उमेश कोल्हे को सुनियोजित ढंग से मौत के घाट उतारा गया था. इस जानकारी के सामने आते ही शहर व जिले सहित समूचे राज्य व देश में हडकंप मच गया था. साथ ही अगले कई दिनों तक अमरावती की यह खबर नैशनल मीडिया की सुर्खियों में बनी हुई थी.
* प्रमुख घटनाओं का महिना व तारीख निहाय
ब्यौरा
– अप्रैल –
1 अप्रैल
– मनपा व जिप की प्रभाग रचना अधर में लटकी
5 अप्रैल
– दस्तुर नगर में प्रेमिका के सामने प्रेमी ने लगाई फांसी
– 2.30 लाख रुपए की शराब तस्करी पकडी गई.
– परतवाडा की बैंगलोर बेकरी में तोडफोड.
– एसआरपीएफ मार्ग पर वैन की टक्कर में बाईक जलकर खाक, पुलिस कर्मी घायल.
– चांदूर रेल्वे के 4 सटोरिएं मध्यप्रदेश में धरे गए.
– गोपाल नगर में अवैध गैस रिफिलिंग रैकेट पकडा गया.
– सराफा व्यापारी पंचवटे ने अपनी दुकान में फांसी लगाकर की आत्महत्या
– तहसीलदार से मारपीट मामले में पूर्व मंत्री डॉ. अनिल बोंडे को तीन माह की सजा
6 अप्रैल
– परतवाडा के सावरिया गांव में आग से मकान खाक
– नांदेड में घटित बियाणी हत्याकांड के खिलाफ निकली राजस्थानी समाज का निषेध मोर्चा
– नांदगांव खंडे. के पास शिंगणापुर में एसटी व ट्रक के बीच टक्कर, एक मृत 17 घायल
– बेनोडा में घटित दुराचार मामले में बलात्कारी को 20 साल की कैद
7 अप्रैल
– तलेगांव के सत्याग्रही घाट में कार को पंक्चर कर गहनों की लूटपाट
– स्याही फेंक मामले में विधायक राणा से कोतवाली थाने में ढाई घंटे पूछताड
8 अप्रैल
– शिंगणापुर फाटे में हादसा, कविठा निवासी बुजुर्ग की मौत
– डिपो रोड पर शिवाजी कॉम्प्लेक्स में आग, 200 बच्चे बाल-बाल बचे
– नकली नोट चलाने के मामले में शहर के दो आरोपी गिरफ्तार
9 अप्रैल
– धारणी के प्रकल्प अधिकारी व अपर जिलाधीश वैभव वाघमारे का इस्तीफा, सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल
11 अप्रैल
– 2 साल बाद धूमधाम से हुआ राम नवमी शोभायात्रा का आयोजन
– राकांपा सुप्रिमो शरद पवार दो दिवसीय दौरे पर शहर में, पार्टी सम्मेलन में हुए शामिल
– अचलपुर में 3 व तलेगांव दशासर में 3 बाईक चोर पकडे गए.
– भानखेडा में जेसीबी के नीचे दबकर युवक की मौत.
– कंवरधाम में शिलापूजन अनुष्ठान, धाम का निर्माण शुरु
13 अप्रैल
– आईएएस अधिकारी वैभव वाघमारे का इस्तिफा वापिस
– केबीसी का ढासा देकर महिला के साथ साढे 9 लाख रुपयों की ठगी.
– वडाली में जुआ अड्डे पर छापा, 14 गिरफ्तार
– नांदगांव पेठ में दहेज को लेकर युवती की प्रताडना, अप्राकृतिक कृत्य का आरोप
– तिवसा में रेती तस्करी करते दो ट्रक पकडे गए.
– मनपा प्रभाग रचना पर नये सिरे से मंथन शुरु.
14 अप्रैल
– 2 वर्ष बाद धूमधाम से मनी आंबेडकर जयंती व महावीर जयंती
– परतवाडा में चूल्हे की आग से घर जला.
15 अप्रैल
– सांसद नवनीत राणा ने मुंबई में मातोश्री बंगले पर चालिसा पठन की दी चुनौती
– वलगांव में रास्ते पर चलते ट्रक में आग लगी.
– 3 मोबाइल चोर पकडे गए, 13 मोबाइल जब्त
16 अप्रैल
– 2 वर्ष बाद हनुमान जन्मोत्सव की धूम, कांगे्रस ने निकाली शोभायात्रा.
– अवैध साहुकारी मामले में 69 साहुकारों के लाईसेंस रद्द
– बस स्टैंड परिसर के न्यू मामा रेस्टारेंट में वेटर ने की वेंटर की हत्या
– हनुमान चालिसा को लेकर युवा स्वाभिमान व शिवसेना आमने-सामने
– प्रथमेश तालाब के निकट टैंकर में भीषण आग
18 अप्रैल
– ख्यातनाम कथा वाचिका जयाकिशोरी जी का परतवाडा आगमन
– स्याही फेंक मामले की जांच करने एडीजी राजेंद्रसिंह अमरावती पहुंचे.
– राणा दम्पति के आवास पर शिवसैनिकों का हंगामा, हनुमान चालिसा का पठन किया.
– अचलपुर में झंडा लगाने को लेकर विवाद, दो गुटों के बीच पथराव और तनाव
19 अप्रैल
– परतवाडा में नानीबाई का मायरा के आयोजन का प्रारंभ
– अचलपुर मामले को लेकर अभय माथने पुणे से गिरफ्तार
– छत्री तालाब में पुलिस कर्मी की पत्नी का शव मिला, आत्महत्या का मामला
20 अप्रैल
– रापनि कर्मियों की हडताल खत्म, एसटी बस सेवा हुई शुरु.
– राधा नगर में डॉ. पंकज दीवान के अस्पताल से डॉ. प्रियंका दीवान की लाश मिली.
21 अप्रैल
– रेवसा फाटे पर आरा मशीन में आग, गौरक्षण की 200 गायों को बचाया.
– परतवाडा में नानीबाई का मायरा के आयोजन का समापन, जयाकिशोरी जी को दी गई बिदाई.
– वरुड में नाबालिग से दुराचार करने वाले को 20 साल की कैद

21 मई
– परतवाडा के तलेगांव मोहना में युवक की हत्या, तोंडगांव के त्रिवेणी संगम में मिली थी रियाज कुरेशी की लाश.
23 मई
– नांदगांव खंडे. के शिवणी रसुलापुर में बेटी के जबरन विवाह से आहत पिता की हृदयाघात के चलते मौत.
24 मई
– जुना धामणगांव में नाबालिग के साथ दुराचार करने वाले को 20 साल की कैद.
– दर्यापुर में बडे भाई की विधवा पत्नी से देवर ने किया आदर्श विवाह
26 मई
– जुनी बस्ती बडनेरा के रोशन शेख की चारखंबा चौक पर निर्मम हत्या.
– वकीलों ने अदालत में शुरु की बेमियादी हडताल.
– बिजीलैंड की दो दुकानों पर रेमन कंपनी का छापा, डुप्लिकेट माल मिला.
27 मई
– अंजनगांव में संत्रा व्यापारी के घर सवा तीन लाख रुपयों की चोरी.
– मोर्शी में गोवंश लदा ट्रक पकडा, 20 मवेशी छूडाए.
– संतोष पहलवान की जहर पिकर आत्महत्या.
– रंगोली कलाकार माधुरी सुदा ने बनाया इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, 11 हजार 11 स्क्वेअर फीट में साकार की रंगोली.
28 मई
– राणा दम्पति की 36 दिन बाद नागपुर होते हुए अमरावती वापसी.
30 मई
– यशोदा नगर में जीवेश रावेकर की फांसी के फंदे पर लटकी सडीगली लाश मिली.
– तीन महिला चोरनियों का गिरोह पुलिस के हत्थे चढा.
– राज्य सभा के लिए डॉ. अनिल बोंडे भाजपा के प्रत्याशी घोषित.
31 मई
– मनपा चुनाव के लिए प्रभाग निहाय महिला आरक्षण घोषित.
– राजकमल चौक में कार में लगी आग.
– वकील संघ का आंदोल स्थगित.- जून –
1 जून
– ट्रान्सपोर्ट नगर में चोरी के ट्रक तोडने वाले 2 गिरफ्तार.
– दर्यापुर में आंधी तूफान से वैभव मंगल कार्यालय के टीन उडे.
2 जून
– 60 हजार का गांजा पकडा, 3 गिरफ्तार.
– जिला परिषद की प्रभाग रचना घोषित.
3 जून
– रहाटगांव में मजीप्रा की जलवाहिनी फूटी, 4 दिन जलापूर्ति ठप.
– विलास नगर में ऑटो पर पेड गिरा.
4 जून
– मोर्शी में पिकअप वाहन गड्ढे में पलटा, चालक की मौत.
– चांदूर बाजार के तोंगना खुर्द में पति ने पत्नी का पैर से गला रौंदा, पत्नी की मौत, पति गिरफ्तार.
– तिवसा में 26.60 लाख रुपए का 168 किलो गांजा पकडा.
6 जून
– अनैतिक संबंधों के चलते चांगापुर फाटे पर युवक की चाकू से हत्या, आरोपी ने खुद को भी किया घायल, प्रेमिका महिला के सामने हुई वारदात.
– मोर्शी-वरुड के विधायक देवेंद्र भुयार को 3 माह की जेल.
– कांग्रेस का मजीप्रा में मटकी फोड आंदोलन.
8 जून
– कक्षा 12 वीं के परीक्षा परिणाम घोषित, समृद्धि मुंधडा, निरज ककरानिया व दीशा डागा टॉपर.
– विधान परिषद चुनाव के लिए श्रीकांत भारतीय भाजपा के प्रत्याशी घोषित.
9 जून
– राणा दम्पति के आवास पर भीम सैनिकों का राडा, संविधान वाचन के लिए आंदोलन.
10 जून
– विवाहबाह्य संबंध का वीडियो वायरल करने की धमकी देने वाले 2 लोग राजापेठ पुलिस के हत्थे चढे.
– युवा स्वाभिमान के सूरज मिश्रा पर राजापेठ चौक में शिवसैनिकों का हमला.
– रहाटगांव के पास मजीप्रा की पाइप-लाइन दुबारा फूटी, जलापूर्ति ठप
11 जून
– शहर सहित जिले में आंधी-तूफान व ओलावृष्टि, जनजीवन अस्थ-व्यस्त
– डॉ. अनिल बोंडे राज्यसभा सदस्य निर्वाचित, शहर में जंगी स्वागत.
13 जून
– 11 नगरपालिकाओं में एससी-एसटी व महिला आरक्षण के ड्रा निकले.
– चार दिन बाद शहर में जलापूर्ति हुई थी शुरु.
15 जून
– वीडियो वायरल करने की धमकी देकर नाबालिग पर सामूहिक दुराचार.
– मसानगंज में विवाहिता के साथ प्रेम संबंधों के साथ सौरभ गुप्ता ने जहर पिकर की आत्महत्या.
16 जून
– प्रेम संबंधों के चलते विशाल हिवराले ने कुएं में कुदकर दी जान.
17 जून
– कक्षा 10 वीं के नतीजे घोषित, मणिबाई की सृष्टि भारती रही टॉपर.
18 जून
– दर्यापुर में गोवंश तस्करी पकडी गई, दो वाहनों से 18 मवेशी बरामद, संतप्त भिड ने एक वाहन फूंका.
– धामोरी में पक्चर की दुकान में घूसी कार, दो घायल.
– जवाहर गेट के जय मेटल्स में लगी आग, चार मंजिला इमारत खाक
21 जून
– बहुचर्चित उमेश कोल्हे हत्याकांड घटित.
– जिप कर्मचारी यूनियन के दफ्तर में आग.
22 जून
– तिवसा में कार सहित 4.72 लाख रुपए की विदेशी शराब जब्त.
– तत्कालीन राज्यमंत्री बच्चू कडू व विधायक राजकुमार पटेल ने थामा शिंदे गुट का दामन
23 जून
– उमेश कोल्हे के 2 हत्यारें चढे पुलिस के हत्थे
– कोकर्डा फाटे पर गाज की चपेट में आकर महिला की मौत.
25 जून
– कोल्हे हत्याकांड में और दो आरोपी गिरफ्तार.
– ऑनलाइन लॉटरी के नाम पर चल रहे 3 जुआ अड्डों पर छापा.
– गुजराती एज्यूकेशन सोसायटी के हुए चुनाव, सुरेश राजा अध्यक्ष निर्वाचित.
26 जून
– कोल्हे हत्याकांड में और एक गिरफ्तारी हुई, आरोपियों की संख्या पहुंच 5 पर.
– बडनेरा स्टेशन से नकली टिकट निरीक्षक गिरफ्तार.
27 जून
– महबूब नगर मेें अब्दुल माजीद की चाकू मारकर हत्या, 3 नामजद.
28 जून
– सेंट्रल जेल से भागे 3 कैदी, रात 2 बजे हुई जेल बे्रक की घटना.
29 जून
– एमडी ड्रग की तस्करी का मामला उजागर, दो गिरफ्तार.
– शहर मेें एक ही रात के दौरान 9 स्थानों पर चोरी.
30 जून
– शिरजगांव में 54 गोवंश को बचाया, 3 गिरफ्तार.
– वाहन चोरी मामले में 2 नाबालिग सहित 2 कुख्यात चोर चढे पुलिस के हत्थे.

Related Articles

Back to top button