अमरावतीविदर्भ

कक्षा ११ वीं के ऑनलाईन प्रवेश का दूसरा राउंड शुरू

मार्गदर्शक निर्देश व टाईम टेबल जारी

  • अपनी पसंद के महाविद्यालयों का क्रम चून सकेंगे विद्यार्थी

प्रतिनिधि/दि.१२

अमरावती – कक्षा ११ वीं के ऑनलाईन प्रवेश का दूसरा राउंड १० अगस्त से शुरू हुआ है. जिसके चलते शिक्षा संचालनालय द्वारा मार्गदर्शक निर्देश व टाईम टेबल जारी किये गये है. इस राउंड में विद्यार्थी अपने पसंद के अनुरूप महाविद्यालयों के नाम दर्ज कर सकेंगे. साथ ही जो विद्यार्थी अब तक अपना पंजीयन नहीं करा पाये है, वे भी इस दौरान अपना पंजीयन करा सकेंगे. बता दें कि, कक्षा ११ वीं की प्रवेश प्रक्रिया आगामी २२ अगस्त तक चलेगी. ज्ञात रहें कि, अमरावती महानगर में ११ ज्यूनियर कालेजों में प्रवेश हेतु केंद्रीय ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया चलायी जा रही है. जिसके लिए १२ हजार १४३ विद्यार्थियों ने अपना पंजीयन कराया है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में कक्षा ११ वीं की प्रवेश प्रक्रिया ऑफलाईन चलायी जानी है. इस बार कोटा अंतर्गत प्रवेश उच्च माध्यमिक विद्यालय स्तर पर ही किये जायेंगे. इसमें भी शून्य फेरी का आयोजन केंद्रीय ऑनलाईन प्रवेश समिती के माध्यम से किया जायेगा. शून्य फेरी के बाद तीन नियमित राउंड होंगे. जिसमें पहले से तय मानकों के अनुसार मेरीट, आरक्षण व पसंद क्रम को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जायेगा. नियमित राउंड के बाद एक विशेष राउंड लिया जायेगा, जो सभी के लिए खुला रहेगा तथा हमेशा की तरह इस राउंड के बाद विद्यार्थियों को उनका पसंद क्रम देने अथवा बदलने का मौका मिलेगा. जानकारी के मुताबिक कक्षा ११ वीं के प्रवेश हेतु अब तक १२ हजार ४६० विद्यार्थियों का पंजीयन हुआ है. जिसमें से ८ हजार ४१२ विद्यार्थियों के आवेदन लॉक हो गये है. वहीं ७ हजार ५७८ विद्यार्थियों के आवेदनों की जांच पूरी हो चुकी है. उपरोक्त जानकारी देते हुए शिक्षा उपसंचालक तेजराव काले ने बताया कि, कक्षा ११ वीं में प्रवेश हेतु विद्यार्थियों के लिए १५ हजार से अधिक सीटें उपलब्ध है. ऐसे में किसी भी विद्यार्थी ने प्रवेश मिलने को लेकर चिंता नहीं करनी चाहिये.

  • प्रवेश राउंड क्रमांक १ – २३ से २५ अगस्त

– मेरीट सूची का प्रकाशन

– मेरीट सूची पर आपत्तियों का स्वीकार

– शिक्षा उपसंचालक कार्यालय से आक्षेपों पर आवश्यक कार्रवाई

– ३० अगस्त को नियमित राउंड के लिए मेरीट सूची का प्रकाशन

– विद्यार्थियों को लॉगइन में संदेश भेजना

– पहले राउंड के कटऑफ को वेबसाईट पर दिखाना

  • प्रवेश का पहला चरण – १२ से २२ अगस्त

– नियमित राउंड के लिए आवेदन का दूसरा हिस्सा प्रस्तुत करना

– नये विद्यार्थी आवेदन का पहला व दूसरा हिस्सा भर सकेंगे

– कोटा अंतर्गत प्रवेश देना

– कोटा प्रवेशित रिक्त सीटों को प्रत्यार्पित करना

  • ३१ अगस्त से ३ सितंबर

– विद्यार्थियों द्वारा चुने गये महाविद्यालयों में प्रवेश निश्चिती

– व्यवस्थापन व अल्पसंख्यक कोटे में प्रवेश

– इसके बाद के राउंड का टाईम टेबल शिक्षा संचालनालय द्वारा घोषित किया जायेगा

Related Articles

Back to top button