शहर में एक ही सप्ताह के भीतर दूसरा सनसनीखेज मर्डर
राँग साईड के विवाद में चाकू मारकर युवक की हत्या

* रुक्मिनी नगर में राठोड पेट्रोल पंप के सामने हुई वारदात
* फ्रेजरपुरा पुलिस ने कुछ ही घंटो के भीतर तीन आरोपियों को लिया हिरासत में
* आरोपियों में एक नाबालिग का समावेश, चौथे नाबालिग आरोपी की तलाश जारी
अमरावती/दि.9 – शहर में बिती रात एक ही सप्ताह के भीतर दूसरा सनसनीखेज हत्याकांड घटित हुआ. अभी दो दिन पहले ही गोपाल नगर परिसर में देवांशु फरकाडे नामक युवक को 8 लोगों ने चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया था. वहीं बीती रात चार युवकों ने वाहन राँग साईड चलाने को लेकर हुए विवाद के चलते सूरज रविंद्र मनोहरे नामक 18 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी. इस घटना की जानकारी मिलते ही फ्रेजरपुरा पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए वारदात में शामिल चार में से तीन आरोपियों को धर दबोचा. जिनमें एक नाबालिग का समावेश है. वहीं अब चौथे नाबालिग की सरगर्मी से तलाश की जा रही है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक विलास नगर परिसर स्थित रमाबाई आंबेडकर नगर निवासी सूरज रविंद्र मनोहरे (18) अपने कुछ दोस्तों के साथ बीती रात सायंस्कोअर मैदान पर लगे मेले में घूमने के लिए गया था और वहां पर घूमने-फिरने के बाद देर रात अपने घर जाने हेतु निकला. अभी वह सायंस्कोअर मैदान से निकलकर रुक्मिनी नगर के मुख्य मार्ग पर पहुंचा ही था कि, चार युवक अचानक ही अपना वाहन राँग साइड लेकर आए, जिनके साथ सूरज मनोहरे के वाहन की टक्कर होते-होते बची. इसे लेकर टोके जाने पर उन चारों युवकों ने सूरज मनोहरे व उसके दोस्तों के साथ झगडा करना शुरु कर दिया और बात मारपीट पर जा पहुंची. इसी दौरान उन युवकों ने अचानक ही चाकू निकालकर सूरज मनोहरे के गले, हाथ व पेट पर चाकू से सपासप वार करते हुए उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए. जिसके बाद सूरज के साथ मौजूद उसके दोस्तों ने खून से लथपथ सूरज को इलाज हेतु जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया, साथ ही इसकी सूचना सूरज के बडे भाई मनीष मनोहरे व शुभम मनोहरे को दी. इस दौरान सूरज मनोहरे की जिला सामान्य अस्पताल में मौत हो चुकी थी. ऐसे में मनीष मनोहरे ने फ्रेजरपुरा पुलिस थाने में पहुंचकर मामले की जानकारी देने के साथ ही अपनी शिकायत दर्ज कराई. इसके आधार पर हत्या का मामला दर्ज करते हुए फ्रेजरपुरा पुलिस ने यशोदा नगर परिसर में रहनेवाले यश इंगले व आदित्य बागडे सहित एक नाबालिग को महादेवखोरी परिसर स्थित जंगल क्षेत्र से गिरफ्तार किया. वहीं वारदात में शामिल चौथे नाबालिग आरोपी की तलाश की जा रही है. यह कार्रवाई फ्रेजरपुरा पुलिस स्टेशन की डीबी टीम के पीएसआई राहुल महाजन तथा पुलिस कर्मी शुभम पाटिल, सचिन बोरकर, जावेद खान व सागर चव्हाण द्वारा की गई. आरोपियों से पूछताछ करने के साथ ही मामले में जांच की जा रही है.