आज से मतदाता सूची का दूसरा विशेष संक्षिप्त पुनरिक्षण कार्यक्रम
20 अगस्त तक चलेगा मतदाता सुचियों को अपडेट करने का काम
अमरावती/दि. 25 – महाराष्ट्र में होनेवाले आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने राज्य में मतदाता सुचियों के दूसरे विशेष संक्षिप्त पुनरिक्षण कार्यक्रम को चलाने की घोषणा की है. आज 25 जुलाई से शुरु किया गया यह अभियान अगले माह 20 अगस्त तक चलेगा. इस दौरान नए मतदाताओं का पंजीयन करने के साथ ही मतदाता सूची में शामिल रहनेवाले नाम व पत्ते सहित अन्य ब्यौरों की पडताल करने और उसमें संशोधन करने का अवसर नागरिकों के पास रहेगा.
उक्ताशय की जानकारी देते हुए स्थानीय प्रशासन द्वारा बताया गया कि, इस अभियान को शुरु करते ही 25 जुलाई को एकीकृत प्रारुप मतदाता सूची प्रकाशित की जा रही है. जिसमें अब तक पंजीकृत रहनेवाले सभी मतदाताओं की जानकारी समावेश रहेगा. वहीं 25 जुलाई से 9 अगस्त की कालावधि के दौरान नागरिक अपने नाम, पत्ते व अन्य ब्यौरे में दुरुस्ती करने अथवा बदलाव करने विशेष तौर पर मतदाता सूची में अपने नाम के साथ मोबाईल क्रमांक व ईमेल आईडी को दर्ज करने हेतु आवेदन कर सकेंगे. इसके अलावा मतदाता पहचान पत्र के साथ आधार क्रमांक को जोडने, नया मतदाता पहचान पत्र प्राप्त करने तथा मृत व स्थलांतरित मतदाताओं के नामो को मतदाता सूची से हटाने के लिए भी आवेदन किए जा सकेंगे. इसके साथ ही 18 वर्ष की आयु पूर्ण करनेवाले नए मतदाताओं के नामों का भी इस अभियान के तहत मतदाता सूची में पंजीयन किया जाएगा. 9 अगस्त तक नागरिकों की ओर से मिलनेवाले आवेदनों व आक्षेपो पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए उन पर 19 अगस्त तक निर्णय लिया जाएगा और 20 अगस्त को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी.