अमरावती

दूसरा राज्यस्तरीय राष्ट्रसंत विचार साहित्य सम्मेलन 3 व 4 फरवरी को

अमरावती/ दि.20– शनिवार को श्री गुरूदेव सेवा मंडल गोपालनगर प्रार्थना मंदिर में हभप गव्हाले महाराज की अध्यक्षता में साहित्य सम्मेलन आयोजन समिति की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई. इसमें गत वर्ष के राष्ट्र संत के तुकडोजी महाराज के विचार साहित्य सम्मेलन आयोजन की रिपोर्ट अंकुश मानकर ने पढकर बताई.े इस साल भी राज्यस्तरीय विचार साहित्य सम्मेलन स्थायी अभियंता भवन, शेगांव नाका में आगामी 3 व 4 फरवरी में लेने का निर्णय लिया है. उसी प्रकार इस संदर्भ में सम्मेलन में संपूर्ण आयोजन की व्यवस्था कैसे करे तथा सम्मेलन अध्यक्ष कौन बनेगा इस संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई.

राज्यस्तरीय सम्मेलन के जिला आयोजन समिति अतिरिक्त मार्गदर्शक समिति रहेगी. उस समिति के प्रमुख मार्गदर्शक आचार्य हरिभाउ वेरूलकर गुरूजी रहेंगे व अन्य सदस्य श्रीगुरूदेव सेवा मंडल के ज्येष्ठ विचारक रहेंगे. यह सम्मेलन अनुशासनबध्द तथा सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. इसके लिए भोजन समिति, मंच व्यवस्थापन समिति, आर्थिक निधि संकलन समिति, प्रचार व प्रसार समिति, शोभायात्रा नियोजन समिति इस प्रकार की समिति गठित करने के लिए जल्द ही साधारण रूप से जनवरी माह में एक महत्वपूर्ण नियोजन बैठक का आयोजन किया जायेगा. राज्यस्तरीय राष्ट्रसंत विचार साहित्य सम्मेलन आयोजन दौरान विविध समिति में सेवा देने के लिए अपने नाम मोबाइल नंबर पर संपर्क कर दे. 7357627130,7385199223, 98 50351726, ऐसा निवेदन राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज विचार साहित्य सम्मेलन आयोजन समिति द्बारा किया गया है. इस बैठक में हभप गव्हाले महाराज, इंजी अरविंद कालमेघ, राष्ट्रधर्म युवा मंच केंद्रीय अध्यक्ष रामेश्वर बरगट,कार्याध्यक्ष डॉ. नरेंद्र तराले, प्रवक्ता अंकुश मानकर, श्रीकृष्ण बैलमारे,उपाध्यक्ष अर्जुनदास सनके, सचिव मयूर वानखडे, शाम सनके, सिंहे दादा, राउत दादा महिला मंडल उपस्थित थी. बैठक का समापन सामूहिक प्रार्थना से किया गया.

Related Articles

Back to top button