अमरावती

प्रांजल अगनानी जिले में दूसरी टॉपर

कम्प्यूटर सायंस में हासिल किए 96.33 फीसदी अंक

अमरावती/ दि.10 –शहर के सुविख्यात दिनेश अगनानी की बेटी एवं भारतीदेवी अगनानी की पोती प्रांजल ने 12वीं की परीक्षा में बेहतरीन अंक हासिल कर अपने परिवार व महाविद्यालय का नाम रोशन किया हैं. प्रांजल ब्रिजलाल बियाणी विज्ञान महाविद्यालय की छात्रा है उसने कम्प्यूटर सायंस में सर्वाधिक 96.33 फीसदी अंक हासिल कर पहला स्थान प्राप्त किया. वहीं जिले में वह दूसरे स्थान पर रही.
प्रांजल की सफलता पर उसका सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा हैं. प्रांजल ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ अपने पूरे परिवार एवं शिक्षक मनीष कटारिया, कल्पना भोपले, सूरज हेरे, विनोद बनसोड को दिया. प्रांजल का मित्र परिवार व्दारा अभिनंदन किया गया.

Back to top button