
* अमरावती साइकिलिंग असो. का आयोजन
* सैकडों के सहभागी होने का विश्वास
अमरावती/ दि. 3– साइकिलिंग को प्रोत्साहन देने के लिए अमरावती साइकिलिंग असो. ने आगामी 19 जनवरी रविवार को स्पर्धा का आयोजन किया है. असो. के अध्यक्ष डॉ. चंद्रशेखर कुलकर्णी ने आज दोपहर आयोजित प्रेसवार्ता में उक्त जानकारी देते हुए बताया कि आयोजन में हव्याप्रम संचालित डिग्री कॉलेज ऑफ फिजिकल एज्युकेशन का भी सहभाग है. इस वार्ता में प्रकल्प प्रमुख सागर धनोडकर, उपाध्यक्ष संजय मेेंडसे, सहसचिव लक्ष्मीकांत खंडागले और अन्य उपस्थित थे.
* 5 समूह में स्पर्धा
विदर्भस्तरीय साइकिलिंग स्पर्धा 5 समूह अंडर 12, अंडर 15, अंडर 18, अंडर 21 और खुला आयु सीमा समूह रखा गया है. उन्होंने बताया कि 400-500 लडके लडकियां साइकिल दौड में सहभागी होने की संभावना है. सभी स्पर्धकों को फिनिशर का सर्टीफिकेट दिया जायेगा. उसी प्रकार नाममात्र दाम पर हेलमेट भी उपलब्ध किए जायेंगे.
* बाहेती ब्रदर्स, सरोदे हैं प्रायोजक
डॉ. कुलकर्णी ने बताया कि बाहेती ब्रदर्स, सरोदे आप्टीकल्स, रघुवीर मिठाई और गंगा प्लायवुड स्पर्धा के प्रायोजक हैं.् सभी आयु सीमा के विजयी स्पर्धक को नकद पुरस्कार से गौरवान्वित किया जायेगा. स्पर्धा के बारे में अधिक जानकारी हेतु सागर धनोडकर -9421737052, लक्ष्मीकांत खंडागले -9422680991, अतुल कलमकर -9372872247, पीयूष क्षीरसागर -8087753827, सचिन पारेख-9960390960, प्रवीण जायस्वाल -9763316674, वीरेंद्र तरटे- 7350913913, विश्वजा वानखडे- 8975615317, मिथिलेश राठोड- 9423853627 व सुषमा जोशी- 9422914910 से संपर्क करने का अनुरोध भी डॉ. कुलकर्णी ने किया.
* जूना बायपास रोड पर होगी
स्पर्धा सेलीब्रेशन लॉन जुना बायपास रोड एमआयडीसी से प्रारंभ होकर होटल गौरी इन एक्सप्रेस हाईवे रहाटगांव यह मार्ग रहेगा. स्पर्धा के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से अनुमति प्राप्त कर लेने की जानकारी सचिव अतुल कलमकर और कोषाध्यक्ष पीयूष क्षीरसागर ने बताया कि स्पर्धा दौरान प्रथमोपचार सेवा और तज्ञ डॉक्टर्स की टीम मुस्तैद रहेगी.