अमरावती

द्वितीय विजय बंग पुरस्कार प्रभात सिन्हा को

वसंत और महेश बंग द्वारा घोषणा

* 1 अक्तूबर को पुणे में समारोह
अमरावती/दि.13– मनपा के भूतपूर्व वैद्यकीय अधिकारी डॉ. विजय बंग की पावन स्मृति में बंग परिवार द्वारा रखे गए सामाजिक संपत्ति निर्माता पुरस्कार हेतु दूसरे वर्ष में माण तहसील के समाजसेवी प्रभात सिन्हा का चयन किया गया है. सिन्हा को आगामी 1 अक्तूबर को पुणे के पाषाण स्थित सेंटर फॉर पुलिस रिसर्च सभागार में प्रदान किया जाएगा. यह जानकारी प्रा. डॉ. वसंत बंग और एड. महेश बंग ने दी. उन्होंने बताया कि प्रख्यात अर्थशास्त्री तथा गोखले इंस्टीट्यूट के कुलगुरु डॉ. अजीत रानडे की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में प्रसिद्ध अस्थि रोग तज्ञ पद्मविभूषण डॉ. कांतिलाल संचेती मुख्य अतिथि होंगे.
डॉ. वसंत बंग ने बताया कि उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद नौकरी या व्यवसाय करके वैयक्तिक संपत्ति इकट्ठा करने की बजाय सामाजिक कार्य के माध्यम से सामाजिक संपत्ति निर्माण हेतु अपने आपको झोंक देने वाले व्यक्ति अथवा संस्था हेतु यह डॉ. विजय बंग सामाजिक संपत्ति निर्माता पुरस्कार है. जिसमें नकद 51 हजार और मान पत्र प्रदान किया जाता है.
उन्होंने बताया कि इस बार की सत्कारमूर्ति प्रभात सिन्हा ने माण देशी चैम्पियन संस्था के माध्यम से देहातों की युवतियों हेतु विविध खेलों में प्रशिक्षण देने और फाउंडेशन की ओर से विविध सामाजिक उपक्रम चलाये हैं. उनके कार्य अनवरत है. अनेक युवतियों को खेलों की तरफ आकृष्ट किया है. उल्लेखनीय है कि पहला डॉ. विजय बंग पुरस्कार गढ़चिरोली जिले में अपने माता-पिता अभय तथा रानी बंग के पदचिन्हों पर चलकर जनजातीय लोगों की सेवा करने वाले अमृत बंग को दिया गया था. बंग अपनी संस्था के माध्यम से सेवाकार्य कर रहे हैं. उन्होंने अमेरिकन कंपनी की अपनी लाखों की जॉब छोड़कर सेवा धर्म अपना रखा है.

Related Articles

Back to top button