अमरावती

दम तोड रही दूसरी लहर, जिले को मिली राहत

रिकवरी रेट हुआ 96.69, एक्टिव पॉजीटीव मरीजों की संख्या भी घटी

अमरावती/दि.15 – विगत चार माह से अमरावती जिला कोविड संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान बेहद विस्फोटक हालात का सामना कर रहा था. किंतु अब धीरे-धीरे संक्रमण की रफ्तार दम तोडने लगी है. साथ ही इस दौरान कोविड मुक्त होनेवाले मरीजों का प्रतिशत भी बढने की वजह से जिले को काफी राहत मिलती नजर आ रही है. इस समय 92 हजार 1 व्यक्ति कोविड मुक्त हो चुके है और रिकवरी रेट 96.69 प्रतिशत पर जा पहुंचा है, जो अब तक का उच्चतम स्तर है.
बता दें कि, कोविड संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान फरवरी माह से अब तक 70 हजार 469 संक्रमित मरीज पाये गये. इसी कालावधी के दौरान 70 हजार 505 मरीज कोविड मुक्त भी हुए. इस दौरान सर्वाधिक 28 हजार 801 मरीज मई माह के दौरान कोविड मुक्त हुए थे. दूसरी लहर में एक समय ऐसा भी आया, जब एक्टिव पॉजीटिव मरीजों की संख्या 10 हजार के आसपास पहुंच गई थी, जो अब 1 हजार 813 पर आ पहुंची है. इसमें से अधिकांश मरीज होम आयसोलेशन में रखे गये है. जिसकी वजह से अब कोविड अस्पतालों मेें अधिकांश बेड रिक्त दिखाई दे रहे है और कई कोविड अस्पताल तो विगत कुछ दिनों से पूरी तरह से खाली पडे है.
ज्ञात रहें कि, अमरावती जिले में सबसे पहला कोविड संक्रमित मरीज अमरावती शहर के हाथीपूरा परिसर में विगत वर्ष 4 मई 2020 को पाया गया था. जिसकी रिपोर्ट आने से पहले ही मौत हो गई थी. पश्चात उसके परिवार के पांच लोगों को हाईरिस्कवाले मरीजों के तौर पर अस्पताल में भरती किया गया था, जिन्हें 21 अप्रैल को कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज मिला था. तब से लेकर अब तक 92 हजार 1 मरीज कोविड मुक्त होकर कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज प्राप्त कर चुके है. कोविड संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान मरीजोें के ठीक होने का औसत घटकर 85 फीसदी पर पहुंच गया था. उस समय एक्टिव पॉजीटीव मरीजों सहित जिले में रोजाना पाये जानेवाले मरीजों की संख्या में काफी अधिक वृध्दि होने की वजह से यह स्थिति पैदा हुई थी. किंतु अब जैसे ही नये मरीजों की संख्या के साथ-साथ एक्टिव पॉजीटीव मरीजों की संख्या घटने की वजह से अब रिकवरी रेट में इजाफा हो रहा है. साथ ही रोजाना बडी संख्या में अस्पतालों से मरीज डिस्चार्ज होकर अपने घर लौट रहे है.

अब छठवें दिन ही मिलता है डिस्चार्ज

कोविड संक्रमण के शुरूआती दौर में मरीजों को पंद्रह दिनों तक कोविड अस्पताल में भरती रहना पडता था. पश्चात लगातार दो टेस्ट रिपोर्ट निगेटीव आने पर ही मरीजों को डिस्चार्ज दिया जाता था. इसके बाद दसवें दिन डिस्चार्ज दिया जाने लगा. वहीं अब छठवें दिन ही कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज दे दिया जाता है.

इस वर्ष की स्थिति

जनवरी – 2,196
फरवरी – 3,316
मार्च – 15,382
अप्रैल – 12,683
मई – 28,861
13 जून – 5,265

Related Articles

Back to top button