संक्रमण की दूसरी लहर ग्रामीण क्षेत्रों पर भारी, 292 मरीजों की हुई मौत
शहरी क्षेत्र की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्र में मृत्युदर अधिक
अमरावती/दि.5 – इस समय जिले के शहरी क्षेत्र की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्र में कोविड संक्रमण बडी तेज गति से पांव पसार रहा है और संक्रमण की दूसरी लहर ग्रामीण इलाकों के लिहाज से काफी भारी पड रही है. साथ ही साथ ग्रामीण इलाकों में कोविड संक्रमण की वजह से होनेवाली मौतों के आंकडे भी बेहद चिंताजनक है. मार्च 2021 में आयी कोविड संक्रमण की दूसरी लहर के चलते जिले के ग्रामीण इलाकों में लगभग 292 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड अस्पतालों तथा ऑक्सिजन बेड की सुविधा बेहद अत्यल्प रहने के चलते मरीजों एवं उनके रिश्तेदारों को इलाज के लिए कम से कम 50 किलोमीटर की दौडभाग करनी पड रही है. जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्र के अधिकांश मरीज अमरावती पहुंचकर यहां के कोविड अस्पतालों में भरती होना चाह रहे है. किंतु अमरावती के कोविड अस्पतालों में भी मरीजों को भरती करने के लिए बेड उपलब्ध नहीं है. फिलहाल ऐसे हालात दिखाई दे रहे है.
जिले में सबसे अधिक असुविधाओं व दिक्कतों का सामना आदिवासी बहुल मेलघाट क्षेत्र के मरीजों को करना पड रहा है. जहां पर स्वास्थ्य सुविधाओं व निजी कोविड अस्पताल का नितांत अभाव है. ऐसे में उन्हें 100 किमी दूर स्थित परतवाडा या 150 किमी दूर स्थित अमरावती आना पड रहा है. किंतु इतना लंबा सफर तय करने के बाद भी यह निश्चित नहीं होता कि, तहसील अथवा जिलास्तर पर स्थित दवाखानों में मरीज को इलाज की सुविधा व बेड उपलब्ध होगा ही. बता दें कि, अमरावती जिले में फरवरी व मार्च माह से कोविड संक्रमण की दूसरी लहर शुरू हुई और विगत 2 मई तक ग्रामीण क्षेत्रों में 292 मरीजों की मौत हुई. साथ ही यह सिलसिला लगातार जारी है. इसके अलावा इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों से ही सर्वाधिक मरीज पाये जा रहे है. ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र में हालात काफी चिंताजनक कहे जा सकते है. वहीं राहतवाली बात यह भी है कि, अब भी जिले के कई गांव कोविड संक्रमण की चपेट में आने से बचे हुए है और वहां पर अब तक एक भी कोविड संक्रमित मरीज नहीं पाया गया है.
किस तहसील में कितनी मौतें
वरूड – 58
अचलपुर – 33
मोर्शी – 31
चांदूर रेल्वे – 23
तिवसा – 22
अंजनगांव सूर्जी – 20
नांदगांव खंडे. – 19
अमरावती – 17
धारणी – 15
चांदूर बाजार – 15
धामणगांव रेल्वे – 15
दर्यापुर -13
भातकुली – 7
चिखलदरा – 4
तहसीलनिहाय कोविड मुक्त गांव
तहसील ग्रापं संख्या संक्रमित गांव कोविड मुक्त गांव
अमरावती 59 17 42
भातकुली 48 18 30
मोर्शी 67 40 27
वरूड 66 55 11
अंजनगांव 48 20 28
अचलपुर 70 45 25
चांदूर रेल्वे 50 35 15
चांदूर बाजार 67 27 40
चिखलदरा 53 25 28
धारणी 62 12 50
दर्यापुर 74 23 51
धामणगांव 62 40 22
तिवसा 45 18 27
नांदगांव 68 25 43
- लक्षण दिखाई देते ही कोविड टेस्ट करवाना बेहद आवश्यक है. गंभीर स्थिति में रहनेवाले संक्रमितों के बारे में कहा जा सकता है कि, उन्होंने लक्षण दिखाई देने के बावजूद टेस्ट करवाने में विलंब किया था. जिससे उनमें संक्रमण की तीव्रता बढ गयी. ऐसे में सही समय पर जांच व इलाज बेहद महत्वपूर्ण है. साथ ही साथ कोविड संक्रमण से बचे रहने हेतु प्रशासन की ओर से दिये जानेवाले निर्देशों का पालन किया जाना चाहिए.