अमरावतीमुख्य समाचार

ट्रैक्टर में भरे कुटार को बताया गौण खनिज

नांदेड (बु.) के पटवारी का प्रताव

* मेरे बेटे पर दर्ज झूठे अपराध खारिज करें- अ. राजीक
* पत्रवार्ता में लगाई न्याय की गुहार
अमरावती/दि.15- जिले के दर्यापुर तहसील अंतर्गत नांदेड (बु.) के पटवारी राहुल केशव आवारे ने 12 अप्रैल को एक कथित कार्रवाई को अंजाम देते हुए कुटार से भरे ट्रैक्टर को जब्त कर उसे गौण खनिज चोरी का रुप दिया. दर्यापुर पुलिस में पटवारी आवारे ने झूठी शिकायत देकर शेख सलमान अब्दूल राजीक पर धारा 353, 379 व 427 अंतर्गत अपराध दर्ज कराया. पुरानी खुन्नस निकालने के लिए पटवारी आवारे ने शेख सलमान अब्दूल राजीक पर गौण खनिज चोरी का झूठा अपराध दर्ज कराया है. यह अपराध पीछे लेने की मांग पीडित शेख सलमान के पिता अब्दूल राजीक शेख रसूल ने आज मराठी पत्रकार भवन में आयोजित पत्रवार्ता से कर न्याय की गुहार लगाई.
अब्दूल राजीक ने बताया कि, पटवारी आवारे ने मेरे बेटे पर जानबूझकर झूठा अपराध दर्ज कराया है. घटना के दिन शेख सलमान ट्रैक्टर से घर का कुटार लाने गया था. जब पटवारी ने ट्राली रोकी तब ट्राली में कुटार भरा था व मजदूर बैठे थे, लेकिन तलाठी ने अपने पद का दुरुपयोग कर संबंधित ट्रॉली जब्त कर शेख सलमान को गिरफ्तार किया. गौण खनिज चोरी से किसी भी प्रकार का संबंध नहीं रहते हुए भी पुलिस थाने में झूठी शिकायत दर्ज की. इतना ही नहीं, तो इस कथित कार्रवाई की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित कर मेरी बदनामी की गई है. इसलिए दोषी तलाठी पर कार्रवाई कर मेरे बेटे पर दर्ज झूठे अपराध खारिज करने की मांग अब्दूल राजीक शेख रसूल ने की है.

Related Articles

Back to top button