अनु.जाति-जमाति संगठन के अ.भा. परिसंघ के प्रयास रहे सफल
अप्पर आयुक्त ने उपोषणकर्ता के मांगों की ली दखल
प्रतिनिधि/दि.२७
अमरावती – आदिवासी आयुक्त विकास अमरावती के कार्यालय के सामने अभिषेक पद पर तबादला कर पदोन्नति दी जाए,ऐसी मांग को लेकर धारणी कार्यालय के अधिक्षक आरडी शिंदे ने पिछले ५ दिनों से अनशन किया था. न्याय की गुहार करते हुए लगातार ५ दिनों से वह अनशन कर रहा था. अप्पर आयुक्त को अनुसूचित जाति -जमाति संगठना के अखिल भारतीय परिसंघ ने भी निवेदन दिया था. जिसमें आयुक्त द्वारा कर्मचारी आरडी शिंदे की सभी मांग मंजूर कर ली गई है और शिंदे ने ५ दिनों के पश्चात अपना अनशन वापिस लिया.
आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय में अधीक्षक पद पर स्थानांतरित होकर आए कर्मचारी को पदस्थापित किया गया. आयुक्त कार्यालय के संजय सुरडकर कार्यालय अधीक्षक ने अप्पर आयुक्त के आदेशानुसार पदोन्नति न करते हुए बगैर अनुमति के उन्हें गैर हाजिर रखकर पुन: समकक्ष पद पर धारणी से औरंगाबाद तबादला कर दिया. जवाबदार व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाए. सुरडकर के विरोध में जिस कार्यालय मेें जांच शुरू है उन्हें तुरंत पदोन्नत कर वहां से हटाया जाए, ऐसी मांग कार्यालय अधीक्षक आरडी शिंदे ने आयुक्त से की थी और अपना अनशन शुरू किया था.जिसमें चौथे दिन नगरसेविका शोभा शिंदे, परिसंघ के एॅड. एम.एन. चौखांद्रे, सलाहगार एड. पी.एस. खडसे, जिलाध्यक्ष भोजराज माहुरे, आर.एस.तायडे, बबन खंडारे, नितिन बरडे, जय डवले, एॅड. केन्द्रे ने भी आदिवासी अप्पर आयुक्त से भेंट की थी.