अमरावतीमहाराष्ट्र

जिले के 8 डिपो, 17 बसस्थानकों का सुरक्षा ऑडिट शुरू

स्वारगेट की घटना के बाद जागा एसटी महामंडल

अमरावती/ दि. 6– पुणे के स्वारगेट बसस्थानक पर महिला यात्री के साथ अत्याचार के बाद एसटी महामंडल जागा. अमरावती एसटी विभाग के 8 डिपो व 17 बसस्थानकों का सुरक्षा ऑडिट शुरू कर दिया गया है. साथ ही विभाग में रात को हल्टिंग रहनेवाली 61 एसटी बसों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा गार्ड बढा दिए गये.
अमरावती मध्यवर्ती बसस्थानक पर 27 एसटी बस रात में रहती है. बस स्थानक पर रूकनेवाली बसों के दरवाजे, खिडकियां बंद कर बसे खडी रहती है. बस चालक व वाहक के लिए स्वतंत्र व्यवस्था बस स्थानक पर हैं. एसटी बस की सुरक्षा के लिए मध्यवर्ती बसस्थानक पर 12 व राजापेठ बसस्थानक पर 4 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गये है. उसी प्रकार वरूड बसस्थानक पर दो, परतवाडा में तीन, धारणी में तीन और चिखलदरा में एक इस प्रकार से कुल 61 एसटी की बसें हल्टिंग रहती है. अमरावती व राजापेठ बसस्थानक को छोडकर रात को हल्टिंग रहनेवाली सभी बसें बसस्थानक के वर्कशॉप में खडी रखी जाती है. रात में वर्कशॉप में कोई भी सामान्य व्यक्ति को सहज प्रवेश नहीं मिल सकता.

Back to top button