अमरावती

सुरक्षा रक्षकों को मिलेगा 6 माह का मानदेय

शिवसेना जिला प्रमुख सुनील खराटे की चेतावनी रंग लायी

अमरावती/दि.28 – जिला सामान्य अस्पताल में ठेका पद्धति से कार्यरत सुरक्षा रक्षक विगत 6 माह से मानदेय से वंचित थे. जिससे उनके परिवारों पर भूखमरी की नौबत आयी थी. करीब 27 सुरक्षा रक्षकों से संबंधित इस मसले की दखल लेते हुए शिवसेना जिला प्रमुख सुनील खराटे ने चेतावनी दी थी. साथ ही अकोला स्वास्थ्य संचालक राजकुमार चव्हाण से फोन पर बातचित की थी. सुनील खराटे की चेतावनी रंग लायी और 27 सुरक्षा रक्षकों को करीब 6 माह का 13 लाख रुपए मानदेय उदा किया जाएगा. संबंधितों का धनादेश कोषागार में जमा किया गया है. सुरक्षा रक्षक मानदेय के लिए भटक रहे थे. किसी ने दखल नहीं ली. शिवसेना जिला प्रमुख सुनील खराटे के पास सुरक्षा रक्षक अपनी व्यथा लेकर आये. तब उन्होंने शिवसेना स्टाइल में सुरक्षा रक्षकों के हित में आंदोलन करने की चेतावनी दी थी. मानदेय का मसला हल होने पर सुरक्षा रक्षकों ने शिवेसना जिला प्रमुख का आभार माना.

Related Articles

Back to top button