दिनेश बूब के घर व ऑफिस पर सुरक्षा बढी
अतिरिक्त बंदोबस्त किया गया तैनात
अमरावती /दि.4- अमरावती संसदीय क्षेत्र में प्रहार जनशक्ति पार्टी की ओर से प्रत्याशी रहने वाले दिनेश बूब के निवासस्थान एवं कार्यालय पर आज दोपहर बाद पुलिस की ओर से सुरक्षा बंदोबस्त बढा दिया गया. बता दें कि, अमरावती संसदीय क्षेत्र में दिनेश बूब ही सबसे बडे ‘गेम चेंजर’ साबित हुए. जिनकी दावेदारी की वजह से हार और जीत के समीकरण पूरी तरह से गडबडा गये. ऐसे में चुनाव रंजीश के चलते किसी तरह की कोई टकराववाली स्थिति न बने.
बता दें कि, जिस समय अमरावती संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव की शुरुआत हुई थी. तब मुख्य मुकाबला कांग्रेस एवं भाजपा के बीच ही माना जा रहा था. परंतु ऐन समय पर विधायक बच्चू कडू की प्रहार जनशक्ति पार्टी की ओर से दिनेश बूब ने भी चुनावी अखाडे में खम ठोक दिया. जिससे मुकाबला त्रिकोणीय हो गया. साथ ही दिनेश बूब ने करीब 55 हजार वोट झटक लिये. वहीं भाजपा प्रत्याशी नवनीत राणा को लगभग 24 हजार वोटों से हार का सामना करना पडा. जाहीर तौर पर दिनेश बूब की दावेदारी की वजह से नवनीत राणा को हार और नुकसान का सामना करना पडा. ऐसे में बहुत हद तक संभव है कि, युवा स्वाभिमानियों द्वारा खुन्नस निकालने हेतु कोई उलटा-पुलटा कदम उठाया जाये. उल्लेखनीय है कि, लोकसभा चुनाव हेतु मतदान की प्रक्रिया निपटने के बाद दिनेश बूब के निवासस्थान के सामने खडी उनके दिवंगत पिता की कार के साथ कुछ अज्ञात युवकों ने तोडफोड की थी. जिसे ध्यान में रखते हुए शहर पुलिस ने आज चुनावी नतीजा घोषित होने के बाद दिनेश बूब के घर एवं कार्यालय पर ऐहतियाती रुप से बंदोबस्त लगा दिया है.