अमरावतीफोटोमुख्य समाचार
फवारणी के साथ सुरक्षा भी जरुरी
अमरावती/दि 19 – बारिश का मौसम शुरु होते ही सभी किसानों ने अपने-अपने खेतों में बुआई निपटा ली थी. जिसके बाद बीजों का अंकुरण होकर फसलों के कोंपलें निकल आए है. ऐसे में नई फसल को कीटों व रोगों से बचाने के लिए उन पर कीटनाशक दवाओं का छिडकाव किया जा रहा है. लेकिन ऐसा करते समय हाथों में दस्ताने, चेहरे पर मास्क व आंखों पर चश्मा पहनना बेहद जरुरी होता है. ताकि शरीर का कोई भी हिस्सा जहरीली दवाओं के संपर्क में न आए. परंतु ज्यादातर मामलों में फवारणी करने वाले मजदूरों द्बारा ऐसे सुरक्षा उपायों की अनदेखी की जाती है, जो कभी-कभी जानलेवा भी साबित हो सकता है. प्रस्तूत छायाचित्र में भी फवारणी कर रहा व्यक्ति बिना सुरक्षा उपायों के ही जहरीली दवाओं का छिडकाव करता दिखाई दे रहा है.
(फोटो – अक्षय नागापुरे)