अमरावतीमहाराष्ट्र

वकीलों के लिए सुरक्षा कानून लागू किया जाए

दर्यापुर वकील संघ की मांग

* उपविभागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
दर्यापुर/दि.31– राहुरी में वकीली का व्यवसाय करने वाले दंपत्ति पर गांव गुंडों ने हमला कर उनकी निर्मम हत्या की. इस घटना के निषेधार्थ आज दर्यापुर के वकील संघ द्वारा तीव्र निषेध किया गया. तहसील के सभी वकीलों ने आज न्यायालयीन कामकाज नहीं किया. वकील संघ के सभी सदस्यों ने उपविभागीय अधिकारी को ज्ञापन देकर वकीली व्यवसाय करने वाले सभी वकीलों को सुरक्षा कानून लागू किया जाए, यह मांग की.
सुरक्षा कानून मंजूर होकर कई वर्ष बीतने पर भी इस कानून का अमल नहीं हो रहा. वकीली व्यवसाय करने वाले लोगों को गांवगुंडों द्वारा भविष्य में ऐसी तकलीफ न हो, इस बात का ध्यान प्रशासन ने रखने की मांग ज्ञापन में की गई. महाराष्ट्र में अन्यायग्रस्त वकील व्यवसाय के लोगों को आज भ्ीा सुरक्षा नहीं मिलने से उनपर हमला व अत्याचार की घटना हो रही है. भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो, इसके लिए प्रभावी कानून का अमल करना जरूरी है, ऐसा ज्ञापन में कहा गया. ज्ञापन देते समय एड.संतोष कोल्हे, एड.धर्मेंद्र आठवले, एड.प्रशांत गणोरकर, एड.अजिंक्य धर्माधिकारी, रियाज घानिवाले, एड. शेलके, भूषण खंडारे, रायकवर, विजय कोल्हे, एन. जी. थर्डक, निशिकांत पाखरे, नरेंद्र पवार, एड. जितेंद्र नलकांडे, एड. जगदीश विल्हेकर, एड. सदानंद जाधव समेत दर्यापुर के वकील, संघ के सभी सदस्य उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button