अमरावती

अंडरपास की पायरियों पर लगायी जाये सुरक्षा जाली

तारामाता मंदिर परिसरवासियों की मांग

अमरावती/दि.7 – स्थानीय राजापेठ रेल्वे अंडर पास को दो माह पहले आम जनता के लिए खोल दिया गया था. किंतु इस अंडरपास से होकर तारामाता मंदिर की ओर जानेवाले पैदल मार्ग (सीढियों) पर सुरक्षा जाली नहीं लगायी गई. ऐसे में यहां पर कभी भी कोई हादसा घटित होने की संभावना है. अत: जल्द से जल्द इन सीढियों पर लोहे की सुरक्षा जाली लगायी जाये, ऐसी मांग राजापेठ परिसरवासियों द्वारा की जा रही है.
इस संदर्भ में सामाजिक कार्यकर्ता नागेश आगटुले द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ती में कहा गया कि, 7 अक्तूबर से नौ दिवसीय नवरात्रोत्सव का प्रारंभ हो चुका है. ऐसे में अगले नौ दिनों तक तारामाता मंदिर में दर्शनार्थियों की अच्छी-खासी भीड उमडेंगी. इन भाविक श्रध्दालुओं में महिलाओं व छोटे बच्चों की भी काफी अधिक संख्या रहती है. ऐसे में यहां पर कभी भी कोई सीढी से गिर सकता है. जिसकी वजह से कोई हादसा घटित हो सकता है. इस परिपत्रक में बताया गया कि, विगत वर्ष नवरात्रोत्सव के दौरान अष्टमी के दिन एक व्यक्ति की मंदिर के कोने से नीचे गिरकर मौके पर ही मौत हो गई थी. बावजूद इसके प्रशासन द्वारा यहां पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किये गये. वहीं अब राजापेठ रेल्वे अंडरपास से तारामाता मंदिर की ओर आने-जाने के लिए सीढिया बना दी गई है. किंतु इन सीढियों पर सुरक्षा हेतु लोहे की जाली नहीं लगायी गयी. ऐसे में भीडभाड के समय यहां से आते-जाते वक्त किसी के भी नीचे गिरने और हादसे का शिकार होने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता. अत: मामले की गंभीरता को समझते हुए यहां तुरंत सुरक्षा के उपाय किये जाये.

Related Articles

Back to top button