कुछ ही घंटे स्ट्राँग रुम की सुरक्षा, मतगणना का काऊंटडाऊन शुरु
लोकशाही भवन में होगी अमरावती और बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना
* सशस्त्र जवानों सहित 150 जवानों की 24 घंटे मतगणना स्थल पर कडी नजर
अमरावती /दि. 22- विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार 20 नवंबर को मतदान होने के बाद अमरावती और बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र की ईवीएम मशीने विद्यापीठ रोड स्थित लोकशाही भवन में रखी गई है. यही पर कल शनिवार 23 नवंबर को मतगणना होगी. लोकशाही भवन में स्ट्राँग रुम में पुलिस का सशस्त्र बंदोबस्त तैनात है. यहां तीन राऊंड में केंद्रीय, राज्य और स्थानीय पुलिस ऐसे 150 जवान 24 घंटे सुरक्षा के लिए तैनात है. अब कुछ ही घंटे मतगणना की शुरुआत को शेष है.
अमरावती और बडनेरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की ईवीएम मशीन मतदान के बाद गुरुवार 21 नवंबर को सुबह 5.30 बजे तक लोकशाही भवन पहुंच गई. यहां किसी भी तरह की अनुचित घटना न होने के लिए स्ट्राँग रुम पर ईवीएम के अंतर्गत सुरक्षा की जिम्मेदारी बीएसएफ जवानों को सौंपी गई है. इस पहले सुरक्षा कवच के लिए 60 बीएसएफ जवान, दूसरी कडी में एसआरपीएफ के 60 जवान तथा बाहर की सुरक्षा की जिम्मेदारी शहर पुलिस संभाल रही है. पुलिस आयुक्तालय के 30 अधिकारी और जवान यहां तैनात है. इस तरह कुल 150 जवान स्ट्राँग रुम की सुरक्षा संभाल रहे है. इस सुरक्षा की अलावा चुनाव विभाग की तरफ से संपूर्ण लोकशाही भवन परिसर में सीसीटीवी भी लगाए गए है. साथ शनिवार 23 नवंबर को होनेवाली मतगणना की तैयारी पूर्ण कर ली गई है.
* मतगणना स्थल पर कडी सुरक्षा
लोकशाही भवन में अमरावती और बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना होनेवाली है. इसके लिए तीन घेरों में सुरक्षा रखी गई है. साथ ही मतगणना के दिन यानी शनिवार 23 नवंबर को लोकशाही भवन के सामने और भीतर भारी मात्रा में सुरक्षा बढाई जाएगी.
– नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस आयुक्त, अमरावती.