अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मध्यवर्ती बस स्थानक पर बढायी जाये सुरक्षा व्यवस्था

भाजयुमो ने पुलिस आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर उठाई मांग

अमरावती /दि.12- स्थानीय मध्यवर्ती बस स्थानक पर रात के समय कई असामाजिक व उपद्रवी तत्वों का जमघट हो जाता है, जो शराब पीकर आपस में झगडा करने के साथ ही बस स्थानक परिसर में मौजूद महिलाओं व युवतियों के साथ छेडछाड करते है. इसके अलावा आम नागरिकों के साथ वादविवाद करते हुए उन्हें नाहक ही तकलीफे देने का प्रयास भी करते है. ऐसे में बस स्थानक परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बढाने के साथ ही पुलिस गश्त भी बढायी जाये. इस आशय की मांग का ज्ञापन भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा शहर पुलिस आयुक्त सहित मध्यवर्ती बस स्थानक के मुख्य व्यवस्थापक को सौंपा गया है. साथ ही इस ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि, यदि बस स्थानक परिसर में जल्द ही सुरक्षा व्यवस्था नहीं बढाई गई और सामाजिक तत्वों की हरकतों पर अंकुश नहीं लगाया गया, तो भाजयुमो द्वारा तीव्र आंदोलन छेडा जाएगा.
ज्ञापन सौंपते समय भाजयुमो के अमरावती शहराध्यक्ष कौशिक अग्रवाल, प्रदेश सचिव हरिश साउरकर सहित अखिलेश खडेकार, आकाश कविटकर, अमित राठोड, अखिलेश राठी, सुमित गुल्हाने, ऋषिकेश चौबे, यश शर्मा, रोहित गुप्ता, अनिकेत विश्वकर्मा, सौरभ रत्नपारखी, सनी दुधवानी, साहिल सनी, आशुतोष शर्मा, ऋषि सैनी, अभिषेक जोशी, महेश भरतीया, श्रीतेज धानोरकर, विक्की अग्रवाल, निरंजन दुबे, ऋषिकेश देशमुख व उन्मेष जुनघरे आदि उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button