अमरावती

उपकार्यकारी अभियंता समेत सुरक्षा कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

धारणी महावितरण कार्यालय में एसीबी ने मारा छापा

* घर के सामने विद्युत पोल पर केबल जोडने के लिए मांगे थे 5 हजार रुपए
अमरावती/ दि.1 – घर के सामने बिजली के खंभे पर केबल जोडने के लिए 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगने वाले उपकार्यकारी अभियंता समेत सुरक्षा रक्षक को गुरुवार की दोपहर 5 बजे एन्टी करप्शन विभाग की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
उपकार्यकारी अभियंता विनय अर्जुन तायडे (48), ठेका सुरक्षा कर्मचारी गोपाल मोहनलाल खडके (36) यह दोनों गिरफ्तार किये गए रिश्वतखोरों का नाम है. शिकायतकर्ता के घर के सामने बिजली के खंभे पर केबल जोडने के लिए धारणी महावितरण कार्यालय में आवेदन किया ेगया था. उस समय 9 जून को उपकार्यकारी अभियंता विनय तायडे ने संबंधित शिकायतकर्ता से 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. उसी दिन शिकायतकर्ता ने एसीबी के अधिकारी को इसकी शिकायत दी. उन्होंने पहले मामले की तहकीकात की और गुरुवार को निर्धारित प्लॉन के अनुसार शिकायतकर्ता को 5 हजार रुपए धारणी के महावितरण कार्यालय भिजवाया गया. एसीबी की टीम ने इस समय कार्यालय में जाल बिछाया था. तब विनय तायडे ने सुरक्षा कर्मचारी गोपाल खडके के पास 5 हजार रुपए देने का कहा. रिश्वत स्विकारते ही एसीबी की टीम ने सुरक्षा कर्मचारी समेत उपकार्यकारी अभियंता विनय तायडे को धरदबोचा. धारणी पुलिस थाने में दोनों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया. यह कार्रवाई में एसीबी के पुलिस उपअधिक्षक किशोर म्हसवडे, पुलिस निरीक्षक योगेशकुमार दंदे, पुलिस निरीक्षक संतोष इंगले, कर्मचारी विनोद कुंजाम, कुणाल काकडे, रोशन खंडारे, शैलेश कडू, संतोष किटूकले का समावेश था.

Related Articles

Back to top button