अमरावती /दि.23- खरीफ मौसम में कृषि क्षेत्र से जुडे व्यापारी करोडो रुपए का कारोबार करते है, इस समय किसान बीज, खाद और कीटनाशक जैसी जरुरी सामग्री खरीदने के लिए कृषि केंद्रो पर दिखाई दे रहे है. दूसरी तरफ किसानों के पंसदिदा कंपनी के बीज उपलब्ध नहीं हैं. इस वजह से कंपनियां व्यापारियों को अतिरिक्त कमीशन देने के साथ ही देश-विदेशकी यात्रा पर ले जाने का प्रलोभन दे रही हैं. व्यापारियों को अपना माल बेचने के लिए प्रोत्साहित करते हुए दिखाई दे रहे है.
जिले में खरीफ के मौसम का लाभ उठाने के लिए 100 से अधिक कंपनियां बाजार में उतरी है. ग्रामीण क्षेत्र में बड पेैमाने पर विज्ञापन किए जा रहे है. कपास के दाम 14 हजार प्रति क्विंटल पर जा पहुंचे है, इसी वजह से किसानों का रुझान भी कपास की ओर दिखाई दे रहा है.