अमरावती

श्री शिवाजी कृषि महाविद्यालय में बीज महोत्सव

विविध महाविद्यालय के विद्यार्थी व किसान रहे उपस्थित

अमरावती / दि.31– श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अमरावती व्दारा संचालित डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ से संलग्नित श्री शिवाजी कृषि महाविद्यालय में मंगलवार को हजारों किसानों व विद्यार्थियों की उपस्थिति में बीज महोत्सव का आयोजन किया गया था. जिसका उद्घाटन संस्था सचिव शेषराव खाडे व प्रमुख अतिथि प्रा. वि.गो. ठाकरे के हस्ते किया गया. इस समय आयोजक डॉ. नंदकिशोर चिखले, प्रा. राजेंद्र पाटिल, प्रा. वसंत गेडाम, प्रा. अनिल बंड तथा महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी, विद्यार्थी तथा किसान बडी संख्या में उपस्थित थे.
बीज महोत्सव में कृषि विद्यापीठ तथा 25 नामांकित बीज कंपनियों व्दारा स्टॉल लगाए गए थे. इस अवसर पर विविध महाविद्यालय के विद्यार्थी व हजारों किसानों ने उपस्थित रहकर आयोजन की प्रशंसा की ओर समाधान व्यक्त किया. बीज महोत्सव में तृणधान्य, कडधान्य व तेल बीज का इस्तेमाल कर विद्यार्थियों व किसानों व्दारा प्रकृती पर आधारित बनाई गई रंगोली ने सभी का ध्यान आकर्षित किया, तथा प्राचार्य नंदकिशोर चिखले ने मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्रा. मानवेंद्र देशमुख, प्रा. मनोज नवरे, प्रा. प्रशांत पेशट्टीवार, प्रा. अनिल बंड ने अथक प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button