अमरावतीमहाराष्ट्र

नांदगांव में 6.60 लाख रुपए बीज का माल सील

नियमों का उल्लंघन करने का आरोप

* उडनदस्ते की कार्रवाई
नांदगांव खंडेश्वर/दि.31 – तहसील के दो कृषि केंद्र संचालकों द्वारा नियमों का उल्लंघन किए जाने का कारण बताते हुए उनके पास का 6 लाख 60 हजार 640 रुपए का बीज का माल सील कर दिया गया है. साथ ही एक कृषि केंद्र संचालक को नोटिस दी गई है. तहसील कृषि कार्यालय के उडनदस्ते ने गुरुवार को यह कार्रवाई की.

जिले में वर्तमान में नकली बीज पर नजर रखने के लिए तथा बीज खरीदी करते समय किसानों पर अन्याय न होने के लिए तहसील स्तर पर उडनदस्ते गठित किए गए है. इस दल की तरफ से तहसील के कृषि सेवा केंद्र की जांच शुरु की गई है. ऐसे में गुरुवार को जांच के दौरान बालाजी कृषि सेवा केंद्र नांदगांव खंडेश्वर और खटेश्वर कृषि केंद्र चोर माहुली के संचालकों द्वारा नियमों का उल्लंघन करने का कारण बताते हुए वहां के 6 लाख 60 हजार 640 रुपए के बीज की बिक्री बंद करने के आदेश दिए गए है. विवरण पत्र 1, विवरण पत्र 2 उपलब्ध न रखना, बिक्री रजिस्टर नहीं रखना, रजिस्टर में समय पर लिखकर उसे अपडेट न रखना, लाईसेंस में समाविष्ट न करते हुए निविष्ठा बिक्री के लिए उपलब्ध रखना, बीज कहां से खरीदी किया इसकी अधिकृत रसीद न रहना आदि मुद्दो पर इन दो कृषि केंद्रो पर कार्रवाई की गई है. साथ ही नांदगांव खंडेश्वर के एक कृषि केंद्र संचालक को नोटिस दी गई है. यह कार्रवाई तहसील कृषि अधिकारी रोशन इंदोरे, कृषि अधिकारी लक्ष्मण खांडरे के दल ने की.

Related Articles

Back to top button