अमरावती

बीज विक्रेता को 15 दिनों बाद दबोचा

नेरपिंगलाई का प्रतिबंधित बीटी बीज प्रकरण

अमरावती/दि.17- प्रतिबंधित एचटी बीटी बीज विक्री प्रकरण में शिरखेड़ पुलिस ने आखिरकार बालाजी एग्रो एजंसी के संचालक राठी को दबोचा. दोनों का 3 दिनों का कस्टडी रिमांड लिए जाने की जानकारी शिरखेड़ पुलिस सूत्रों ने दी.
प्रतिबंधित बीज बिक्री होने की जानकारी मिलने के बाद कृषि विभाग को सूचित किया गया. नेरपिंगलाई में गणेश प्रेमराज राठी के बालाजी एग्रो एजंसी पर संचालक किसन मुले, कृषि अधिकारी राहुल सातपुते, जी.टी.देशमुख के मार्गदर्शन में तकनीकी अधिकारी राजेश जानकर, मोर्शी तहसील कृषिअधिकारी संजना इंगले, विभागीय गुणवत्ता निरीक्षक मस्करे, जिला गुणवत्ता नियंत्रण अधिकारी दादासो पवार, कृषि अधिकारी ने उपरोक्त कृषि केंद्र के गोदाम पर छापा मारा. 6 लाख रुपए का माल जब्त किया गया. एचटीबीटी बीज के पैकेट बरामद हुए. ऐसे ही बगैर रजिस्टर्ड उत्पाद और पानी में घुलने वाले पदार्थ जब्त किए गए. कृषि विभाग ने शिरखेड़ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. जिसके आधार पर 15 दिन बाद आरोपी राठी को पुलिस ने गिरफ्तार किया.

Related Articles

Back to top button