अमरावती

परभणी में बीज प्रशिक्षण लैब

अमरावती प्रतिनिधि/दि.3 – महाराष्ट्र राज्य महामंडल अकोला अंतर्गत अकोला, परभणी व जालना में बीज प्रशिक्षण कार्यशाला कार्यरत है. हाल ही में राज्य सरकार के बीज अधिनियम 1966 के अनुसार परभणी के बीज प्रशिक्षण के लैब को राज्य बीज लैब के रूप में अधिसूचित किया गया है.
परभणी में बीज प्रशिक्षण लैब अधिसूचित होने के बाद यहा पर अब किसी भी प्रकार के बीजों का परीक्षण महामंडल की गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला में किया जा सकेगा.

Back to top button