अमरावती

अपने वंशजों में अहंकार देखकर ठाकुरजी ने भी उनकी रक्षा नहीं की थी

* विधायक बच्चू कडू व समाजसेवी लप्पी उर्फ चंद्रकांत जाजोदिया रहे उपस्थित
अमरावती/दि.11– शिवधारा मिशन फाउंडेशन की ओर से संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा पितृमोक्ष एवं अपनी आत्म कल्याण हेतु आयोजित 2 से 8 अक्टूबर महेश भवन बडनेरा रोड स्थित आयोजित की गई थी. जिसके 7वें दिन पर कथा व्यास परम पूज्य संत श्री डॉ. संतोषदेव जी महाराज जी ने अपनी मधुर वाणी में कहा कि, परमात्मा को अहंकार व विकार अच्छा नहीं लगता और जो अहंकार विकार से खुद को नहीं बचा पाते, उनकी रक्षा तो भगवान भी नहीं करते.

प्रेमाभक्ति के अवतार भगवान श्री कृष्णा जी ने जब देखा कि, उनके वंशजों में अहंकार आ गया है, तो उन्होंने भी उनकी रक्षा नहीं कि, भले इसके पीछे मां गांधारी का श्राप भी माना जाता है. मां गांधारी ने कहा था, जैसे मेरे 100 के 100 बेटे मारे गए हैं, हे कृष्ण अगर तू चाहता था तो मेरा वंशज बज सकता था. जबकि भगवान श्री कृष्ण शांति दूत बनकर उनके पुत्र दुर्योधन के पास गए थे और अंत में केवल पांच पांडवों के लिए पांच गांव ही मांगे थे. लेकिन अहंकारवश र्दुर्योधन ने कहा था, मैं एक सुई के नौक जितनी धरती नहीं दूंगा भले वह मुझसे युद्ध करें. लेकिन ठाकुरजी ने अपराध न करने पर भी वह श्राप स्वीकार किया था. यह अभी परिणाम दुर्योधन के अहंकार का ही था. इसीलिए हम सबको भगवान जितना पद, प्रतिष्ठा, पैसा और पढ़ाई हो, हमें अहंकार को अपने जीवन में स्थान नहीं देना चाहिए. हमारा मन अपने बुजुर्गों, पूजनीय,गुरु और गोविंद के आगे झुका रहना चाहिए. इसी में हमारी सांसारिक और आध्यात्मिक उन्नति होगी.
इस अवसर पर सुदामा कृष्ण मिलन चरित्र की झांकी प्रस्तुत की गई. जिससे भी हमें सीख मिलेगी.

अगर पराए अधिकार का खाएंगे तो दरिद्रता झेलनी पड़ेगी. अंत में ठाकुरजी के परलोक गमन, राजा परीक्षित के योग शक्ति से अमरता पद प्राप्त की कथाओं से कथा का समापन हुआ और मुख्य यजमान चंद्रकांत उर्फ लप्पी जाजोदिया एवं सभी शिवधारा परिवार सेवा दल का एवं जिन्होंने भी तन मन धन से सेवा की, उसका आभार एवं आशीर्वाद व्यास पीठ से प्रदान किया गया. इस अवसर पर हजारों संख्या में भक्तगण विशेष अतिथि उपस्थित थे, जिन्होंने भी खूब लाभ उठाया इस अवसर पर विशेष तौर पर उपस्थित थे, राज्य मंत्री बच्चू कडू , पक्ष नेता तुषार भारती, डॉ. तापडिया, सुरेश जैन, घनश्याम राठी, अनीता जाजोदिया, संतोष जाजोदिया, नीलम जाजोदिया, ,पूज्य पंचायत कंवरनगर अध्यक्ष प्रेमचंद कुकरेजा, संतोष सबलानी, मनोहर जंबानी, शंकरलाल आडवाणी, यशवंत निर्माण, गजानन सोलंके, जगदीश आगे, सपना चांडक, वैशाली महातमारे, लोकेश शेडे, बबलू , अंजलि इंदुरकर, जयपालदास नवलानी, हरीश आडवाणी, सुरेंद्र खत्री, अनूप नवलानी, डॉ. रोशन चंदवानी, विनोद नानवानी, सॉवी आनंद सोमानी, हितेश आडतिया, मनोहर हबलानी, अनिल तरडेजा, कैलाश पुंशी, बलदेव बजाज, विजय हरवानी, दीपक दादलानी, सुनील छतवानी, शशि छतवानी, राजू रतनानी, राजू राजदेव, मनोहर धामीचा, चंदूमल बिलडानी पूज्य पंचायत बडनेरा, द्वारका प्रसाद अग्रवाल, खंडेलवाल समाज अध्यक्ष पवन शर्मा, माणिक लल्ला आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button