अमरावतीमहाराष्ट्र

लंबे समय से चली निष्क्रियता को देख अधिकारियों पर गरजे विधायक तायडे

तहसील कार्यालय में ली पहली जायजा बैठक

* जमकर उमड़ी भीड़
* विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रशासकीय रहे हाजिर
चांदूर बाजार/दि.26-विधायक प्रवीण तायडे ने आज चांदूर बाजार तहसील कार्यालय में उनके कार्यकाल की पहली जायजा बैठक ली गई. इस बैठक में उन्होंने सभी प्रशासकीय कार्यों का जायजा लिया. तथा लंबित कार्यों को और समस्याओं के निराकरण के कड़े निर्देश जारी किए. उपजमंडी के संबंधितों को उन्होंने कहा की किसानों के अनाज को रिजेक्ट करना बंद करे साथ ही उचित दाम में उन्हें सहयोग करे. सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग से उन्होंने क्षेत्र में पगडंडी रास्ते की जानकारी ली. इस मामले में कईयों किसानों ने आरोप लगाया कि, जो कार्य पूरे हो चुके बताए गए गई वह अभी तक अधूरे पड़े है. साथ कई क्षेत्रों में काम ही शुरुआत ही नहीं हुई. संबंधित मिलिंद भेंडे ने बताया की कुल 382 पगडंडी रास्तों का कार्य करना है जिसमे से 52 पूरे हो चुके है. 160 प्रगति पर बाकी की वर्क ऑर्डर निकालनी बाकी है. इसके अलावा विधायक तायडे ने चांदूर बाजार में स्तिथ पुरानी पंचायत समिति कार्यालय की जगह जनता के लिए रेस्ट हाउस बनाने के लिए जल्द से जल्द प्रस्ताव बनाने के भी निर्देश जारी किए. साथ ही पगडंडी रास्तों से संबंधित बैठक सोमवार को विशेष तौर पर आयोजित करने के निर्देश भी उन्होंने दिए. इसके अलावा और कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर इस समय चर्चा हुई.
इस समय उपविभागीय अधिकारी, क्षेत्र के सभी पुलिस थाने के इंचार्ज, मुख्याधिकारी, आगार व्यवस्थापक, आपूर्ति विभाग, राजस्व प्रशासन सहित सभी प्रशासकीय कार्यालयों के अधिकारी मौजूद थे.

अधिकारियों को अपनी समस्याओं के चलते बैठक में उमड़ी आमजनों की भीड़ ने स्वयं ही जमकर सुनाया. धमकी भरे लहजे में कई शब्द कहे, इस पर विधायक प्रवीण तायडे ने कहा कि, यह 20 सालों का आक्रोश है, जो अब टूट के बाहर निकल रहा है.

किसी का बाप नहीं रोकेगा : विधायक तायडे
बैठक के दौरान प्रलंबित कार्यों और विगत समय में चली निष्क्रियता को देखते हुए प्रवीण तायडे अधिकारियों पर जमकर गरजे. उन्होंने कहा कि, अगर जनता के कार्यों के प्रति अगर उदासीनता बरती गई तो मैं अपने तेवर में जवाब दूंगा और मुझे किसी का बाप भी नही रोक पायेगा.

तहसीलदार रहे गैरहाजिर
बता दें कि, यह बैठक स्थानीय तहसील कार्यालय में आयोजित की गई थी. लेकिन इस बैठक में कार्यालय प्रमुख तहसीलदार रामदास शेलके गैरहाजिर रहे. कोई छोटे कारण के चलते वह गैर हाजिर रहे या कुछ अन्य कारण रहा.? ऐसे सवाल आमजनों में चर्चा का विषय इस समय बना रहा.

Back to top button