अमरावतीमहाराष्ट्र

तपोवन संस्था की प्रगति को देखकर बहुत समाधान हो रहा है

अमरावती/ दि. 9-कार्यकर्ताओं में बढती एकजुटता तथा आर्थिक व्यवस्था के उचित नियोजन की वजह से पद्मश्री डॉ. शिवाजीराव उर्फ दाजीसाहेब पटवर्धन के तपोवन संस्था की प्रगति हुई हैं. जिसे देखकर बहुत समाधान हो रहा है. ऐसा प्रतिपादन दैनिक हिन्दुस्थान के प्रबंध संपादक विलास मराठे ने व्यक्त किया. वे तपोवन संस्था की ओर से संचालित महामना मालवीय विद्यालय की सेवानिवृत्त मुख्याध्यापिका अनिता गावंडे- खडसे के कर्तव्यपूर्ति समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे.
समारोह की अध्यक्षता संस्थाध्यक्ष प्राचार्य डॉ. सुभाष गवई ने की तथा प्रमुख अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी तथा कुष्ठमित्र डॉ. गोविंद कासट उपस्थित थे. इस अवसर पर महामना विद्यालय की मुख्याध्यापिका अनिता गावंडे – खडसे का उनकी सेवा निवृत्ति पर शाल श्रीफल, स्मृतिचिन्ह व पुस्तक प्रदान कर सम्मानित किया गया. वहीं विलास मराठे का आईएनएस की कार्यकारिणी पर 12 वीं बार नियुक्त किए जाने पर उनका शाल श्रीफल तथा स्मृतिचिन्ह व पुस्तक प्रदान कर तपोवन संस्था के अध्यक्ष प्राचार्य डॉ. सुभाष गवई ने सत्कार किया गया समारोह के दौरान सुभाष खडसे का व पूर्व शिक्षक शास्त्री तथा काले को भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में सुभाष खडसे, नियमाक समिति सदस्य विद्या देसाई, भीमराव ठवरे, सचिव सहदेव गोले, उपसचिव ऋषिकेश देशपांडे, योगेश करडे उपस्थित थे.
इस अवसर पर विलास मराठे एवं डॉ. गोविंद कासट ने तपोवन में दाजी साहब पटवर्धन की पुरानी यादों को ताजा किया और कहा कि यहां कार्यकर्ताओं में सेवा की भावना पैदा कर संगठन को और भी प्रगति की ओर ले जाना चाहिए. वहीं अपने अध्यक्षीय भाषण में प्राचार्य डॉ. सुभाष गवई ने तपोवन संस्था की प्रगति एवं संचालित गतिविधियों की जानकारी दी और अनिता गावंडे- खडसे की ओर से विद्यालय में किए गये सेवा कार्यो पर संतोष व्यक्त किया. कार्यक्रम का संचालन शास्त्री मैडम ने किया तथा अतिथियों का परिचय शिक्षिका रेखा सदांशिव ने दिया और आभार प्राचार्य जयंत बोरेकर ने माना. कार्यक्रम को सफल बनाने आंतरिक प्रबंधक निवृत्ति वेलकर, भास्कर शेट्टी, दीपक राजनहीरे, साधना गटलेवार, सुरेश गटलेवार, शिक्षक देशमुख, विठ्ठल, वैशाली मोकासे ने अथक प्रयास किए.

Back to top button