अमरावतीविदर्भ

उत्सव मेला शुरू कराने की अनुमति देने की मांग

मुख्यमंत्री को भेजा गया निवेदन

अमरावती/दि.२ – स्थानीय स्वयंरोजगार बहुउद्देशीय सेवा संस्था की ओर से स्वयं रोजगार प्रदर्शनी आनंद मेला, मिनी बाजार चालू करने की अनुमति देने के संबंध में आज जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को निवेदन भेजा गया है. निवेदन में बताया गया कि संपूर्ण विश्व में कोरोना महमारी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए केन्द्र और राज्य सरकार ने बीते मार्च माह से लॉकडाऊन घोषित किया गया है. इस लॉकडाऊन के चलते स्वयंरोजगार करनेवाले लोगों के हाथ से रोजगार छिन गये है. छोटे व्यवसाय करनेवालों पर भी मुसीबत के बादल मंडरा रहे है. इस हालात में स्वयंरोजगार प्रदर्शनी, आनंदमेला, मीना बाजार शुरू करने की अनुमति देने की मांग की गई है. निवेदन सौंपते समय स्वयं रोजगार बहुउद्देशीय सेवा संस्था के अध्यक्ष रहीम खान, अजीज खान, बंडु आठवले मौजूद थे.

Back to top button