* पार्टी प्रमुख ठाकरे के निर्देश पर होगा युति का फैसला
अमरावती/दि.11- आगामी समय में अमरावती महानगरपालिका के आम चुनाव होनेवाले है. ऐसे में अब अमरावती शहर में सभी राजनीतिक दलों की गतिविधियां तेज हो गई है और इस समय राज्य की सत्ता के साथ ही मुख्यमंत्री पद संभाल रही शिवसेना द्वारा गठबंधन को लेकर क्या भूमिका अपनायी जाती है, इसे लेकर जबर्दस्त उत्सूकता देखी जा रही है. जिसके तहत कांग्रेस, राकांपा व प्रहार जनशक्ति के साथ शिवसेना की संभावित युती को लेकर कयास लगाये जा रहे है. वहीं अब शिवसेना के महानगर प्रमुख पराग गुडधे ने स्पष्ट किया है कि, फिलहाल शिवसेना द्वारा अपने अकेले के दम पर चुनाव लडने की तैयारी की जा रही है और पार्टी प्रमुख व मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे द्वारा किसी अन्य दल के साथ गठबंधन करने को लेकर अंतिम फैसला लिया जायेगा.
शिवसेना के महानगर प्रमुख पराग गुडधे के मुताबिक शिवसेना में पार्टी प्रमुख के निर्देश पर ही पूरा कामकाज चलता है और फिलहाल किसी अन्य दल के साथ युती अथवा आघाडी को लेकर मुंबई या अमरावती स्तर पर किसी दल के साथ कोई चर्चा या समझौता नहीं हुआ है. ऐसे में शिवसेना की महानगर ईकाई द्वारा मनपा की सभी 98 सीटों पर अपने प्रत्याशी खडे करने की तैयारी शुरू कर दी गई है.