अमरावतीमहाराष्ट्र
आसीफ हुसैन व्दारा बदस्तुर जारी है सहेरी व इफ्तारी कार्यक्रम

अमरावती /दि.09– शहर के ऊर्दु एज्युकेशन सोसायटी अध्यक्ष आसीफ हुसैन व्दारा चांदनी चौक में रमजान के पाक महिने में सहेरी व इफ्तार के माध्यम से रोजादारों की खिदमत का सिलसिला बदस्तुर जारी है. उनके व्दारा आयोजित किए जा रहे इफ्तार व सहेरी कार्यक्रम में सैकडों की संख्या में उपस्थित लोगों व्दारा लाभ लिया जा रहा है.
ऊर्दु एज्युकेशन सोसायटी अध्यक्ष आसीफ हुसैन व्दारा विगत दिनों सहेरी व इफ्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में हाफिज मौलाना सईद अख्तर मुरादाबादी नईमी, मुफ्ती शरफोद्दीन मिस्बाही, मौलाना जुनैद, जलील बारी, मिस्कीन शाह मस्जिद ट्रस्ट के अध्यक्ष अय्युब खान, डॉ. अबरार, मोबीन भाई, अफसर बेग, जुनैद खान सहित ऊर्दु एज्युकेशन सोसायटी के शिक्षक व कर्मचारी गण बडी संख्या में मौजुद थे.