अमरावतीमुख्य समाचार

तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर 17 हथियार जब्त

पुलिस ने नागपुरी गेट व सिटी कोतवाली थाना परिसर में चलाया कोम्बिंग ऑपरेशन

अमरावती/ दि.1- सीपी डॉ.आरती सिंह के मार्गदर्शन में बुधवार के तडके नागपुरी गेट व सिटी कोतवाली थाना परिसर में कोम्बिंग ऑपरेशन चलाया गया. कोतवाली पुलिस थाना परिसर में पुलिस उपायुक्त विक्रम साली ने राजापेठ, कोतवाली, खोलापुरी गेट व अपराध शाखा के पुलिस टीम ने मुहिम चलाकर रिकॉर्ड पर रहने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. उनके पास से 17 हथियार जब्त किये गये. इसके अलावा एक पकड वारंट के आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया. साथ ही 2 तडीपार के जमानती वारंट, 6 फरार आरोपी व अन्य शांतता भंग करने वाले अपराधियों को चेक किया गया.
नागपुरी गेट थाना क्षेत्र में पुलिस उपायुक्त एम.एम.मकानदार, गाडगे नगर सहायक पुलिस आयुक्त, नागपुरी गेट व अपराध शाखा पुलिस के दल ने रिकॉर्ड पर रहने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया. वहीं उसके पास से हथियार भी जब्त किया गया. इसके अलावा शराब की तस्करी करने वाले एक व्यक्ति पर कार्रवाई की गई. इसी तरह सात पकडवारंट के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. वहीं 4 तडीपार, 11 जमानती वारंट, 9 फरार आरोपी व शांतता भंग करने वाले अपराधियों को चेक किया गया. दोनों जगहों पर हथियार लेकर मिले अपराधियों पर धारा 4/25 आर्म एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया.
यह कोम्बिंग ऑपरेशन पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह के मार्गदर्शन में 30 नवंबर की रात 11 बजे से 1 दिसंबर की सुबह 5 बजे तक चलाया गया. इस कोम्बिंग ऑपरेशन में 17 अधिकारी व 72 कर्मचारी शामिल हुए.
इस समय सीपी डॉ.आरती सिंह ने शहरवासियों से शांति बनाये रखने के साथ ही किसी भी अफवाहों पर भरोसा नहीं रखने का आह्वान किया.

Back to top button